-जताई मायकेवालों ने हत्या और पुलिस ने हादसे की आशंका
अयोध्या। रौनाही थाना क्षेत्र के सोहावल रेलवे स्टेशन के पास रेल पटरी पर एक महिला का रक्तरंजित शव मिला है। प्रकरण में मायकेवालों ने हत्या कर शव को रेल ट्रैक पर डालने और रेलवे पुलिस ने ट्रेन की चपेट में आकर हादसे की आशंका जताई है।
शनिवार की देर ट्रैक से मिले शव को राजकीय रेलवे पुलिस थाना अयोध्या कैन्ट पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजवाया है । मृतका की पहचान थाना क्षेत्र के खरगी पुरवा निवासी 28 वर्षीय दीपा पत्नी महावीर निषाद के रूप में हुई है। जिसका मायका मजनावा के कुढ़ौली में है और उसके दो बच्चे हैं।
विवाहिता के पिता पारसनाथ का आरोप है कि ससुराल वाले उनकी पुत्री को प्रताड़ित करते थे और इसी को लेकर दीपा की हत्या कर दी और वारदात पर पर्दा डालने के लिए शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। हालांकि उन्होंने अभी पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। अयोध्या कैंट जीआरपी थाने के प्रभारी निरीक्षक समर सिंह का कहना है कि मौत की वजह की जानकारी के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। लगता है कि किसी माल गाड़ी के चपेट में आने से महिला की मौत हो गई