अयोध्या। कोरोना को लेकर पूरा विकास खण्ड के नत्थन का पुरवा सनेथू गांव की चर्चित महिला ने अयोध्या के डफरिन चिकित्सालय में सोमवार की सुबह पुत्री को जन्म दिया। देखरेख कर रहे चिकित्सक का कहना है कि जच्चा बच्चा दोनो स्वस्थ्य और सुरक्षित हैं। बताते चलें कि 23 अप्रैल को जब यह पता चला कि नत्थन का पुरवा गांव की एक महिला कोरोना पॉजटिव है तो प्रशासन के हाथ के तोते उड़ गये। आलाधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग की टीम तत्काल नत्थन का पुरवा पहुंची और महिला को अपनी अभिरक्षा में ले लिया। महिला को प्रशासन ने पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर के कुडवार सीएचसी में ले जाकर भर्ती कराया। यह बात अलग है कि सीएचसी द्वारा मेडिकल कालेज से महिला की जो दो जांच करायी गयी उसकी जांच निगेटिव आयी जो राहत लेने वाली थी। चूंकि महिला गर्भवती थी और प्रसव निकट था इसलिए सीएचसी कुडवार प्रशासन ने सीएमओ सुल्तानपुर की अनुमति से महिला को प्रसव के लिए जनपद अयोधय के जिला महिला चिकित्सालय को रेफर कर दिया। महिला को लाकर अयोध्या में भर्ती करा दिया गया सोमवार को भोर में प्रसव हुआ और महिला ने बेटी को जन्म दिया।
10
previous post