अयोध्या। मंगलवार को नगर कोतवाली क्षेत्र के नाका बाईपास पर हुए हादसे में एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी पड़ोसी जनपद बरारबंकी के निवासी थे और अयोध्या में डार्हस्न-पूजन के बाद वापस अपने घर जा रहे थे।
बताया गया कि पड़ोसी जनपद बाराबंकी के गाँव बीबीपुर निवासी 34 वर्षीय सुभाष चंद्र पुत्र रामगोपाल, उनकी धर्मपत्नी 32 वर्षीय अर्चना वर्मा, दामाद 27 वर्षीय मयंक वर्मा पुत्र जगदेव प्रसाद,बेटी 22 वर्षीय प्राची वर्मा पत्नी मयंक वर्मा तथा 42 वर्षीय रामलली पत्नी शत्रुघ्न प्रसाद अपने घर से दो बाइक पर सवार होकर अयोध्या दर्शन करने आये थे। अयोध्या में दर्शन-पूजन के बाद सभी वापस अपने घर जा रहे थे कि लखनऊ-गोरखपुर हाइवे पर नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित नाका बाईपास पर एक मारुति कार ने मयंक वर्मा के बाइक में टक्कर मार दी।
दुर्घटना में इस बाइक पर सवार महिला रामलली व बाइक चला रहे मयंक वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरी बाइक सवार लोगों ने दोनों घायलों को प्राइवेट वाहन के जरिए जिला अस्पताल पहुँचाया। जहां इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉ आशुतोष प्रताप सिंह ने महिला रामलली को मृत घोषित कर दिया और घायल मयंक वर्मा को इलाज के लिए भर्ती कर लिया। बाइक में टक्कर मारने के बाद कार का चालक मौके से वाहन समेत फरार हो गया। जिला अस्पताल प्रशासन ने बताया कि शव को मोर्चरी में रखवा पोस्टमार्टम के लिए मेमो नगर कोतवाली पुलिस को भेजवाया गया है।