अयोध्या। जनपद के इनायतनगर थाना क्षेत्र में अलाव की चपेट में आकर एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई। झुलसी महिला को हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल से मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। बताया गया कि ठंड के चलते थाना क्षेत्र के गाँव द्वारिका मिश्र का पुरवा निवासी 45 वर्षीय सुषमा मिश्रा पत्नी स्व. राममूर्ति मिश्रा अपने घर पर शुक्रवार की सुबह अलाव ताप रही थी।
इसी दौरान वह अलाव के आग की चपेट में आ गई और गंभीर रूप से झुलस गई। जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि झुलसी महिला को उसका भतीजा सुबह 7.30 बजे लेकर जिला अस्पताल आया था। इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डा वीरेंद्र वर्मा ने परीक्षण किया तो पता चला कि महिला 70 फीसदी झुलसी है। हालत गंभीर होने के चलते उसको मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। भतीजे का कहना है कि अभी हालत गंभीर बनी हुई है।