-सभी की हालत गम्भीर, लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर
अयोध्या। तारुन थाने की गयासपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम महरई मोहम्मदपुर में रविवार की आधी रात विद्युत शार्ट सर्किट के चलते लगी आग की चपेट में आकर कमरे में सो रही राम मिलन विश्वकर्मा की बहू व उसके तीन बच्चे गम्भीर रूप से झुलस गये हैं। आग की लपटों से घिरी महिला व उसके बच्चों की चीख पुकार सुनकर पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर उन्हें गम्भीर रूप से घायलावस्था में बाहर निकाला।
गांव निवासी अनूप सिंह व ग्राम प्रधान विश्वास सिंह तथा चौकी इंचार्ज मिथलेश सिंह ने बताया कि घायलों को पहले दर्शननगर ट्रामा सेंटर इलाज को ले जाया गया लेकिन हालत गम्भीर होने पर उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर डॉक्टर ने रिफर कर दिया।वहां सभी का इलाज चल रहा है।
घायल महिला का पति अहमदाबाद में रोजी रोटी के सिलसिले में रहकर प्राइवेट नौकरी करता हैं। बताया गया कि घटना के शिकार परिवार की माली हालत ठीक नही है। हल्का लेखपाल प्रवीण कुमार वर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली हैं। घटना से हुए नुकसानी का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेजी जायेगी।