अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर एवं आई0ई0टी0 संस्थान में दुपहिया एवं कार चालकों को बिना हेलमेट एवं सीट बेल्ट के परिसर में प्रवेश नही कर सकेंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने बताया कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि शिक्षक, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं एवं आंगतुक बिना हेलमेट एवं सीट बेल्ट के परिसर में प्रवेश प्रतिबन्धित कर दिया गया है। वर्तमान समय में सड़क दुर्घटनाओं में बड़े पैमाने पर हो रही जनहानि एक चिन्ता का विषय है, इसकी रोक-थाम आवश्यक है। कुलपति ने सभी शिक्षण संस्थानों से अपील किया है कि वे भी अपने संस्थानों में इस महत्वपूर्ण पहल के भागीदार बने। विश्वविद्यालय के मुख्य नियंता को अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए निर्देश दिये गये है। यह निर्णय दो दिवस की अवधि में पूर्ण रूप से प्रभावी हो जायेगा।
बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के अवध विवि आईईटी परिसर में नही कर सकेंगे प्रवेश
11
previous post