कबड्डी, शतरंज व बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
फैजाबाद। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के क्रीडा विभाग आवासीय परिसर में अंतरविभागीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी, शतरंज तथा बैडमिंटन की प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रो0 अशोक शुक्ला ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया और प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।
वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी के पुरुष वर्ग में शारीरिक शिक्षा विभाग विजेता तथा जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग उपविजेता रहा। महिला वर्ग में शारीरिक शिक्षा विभाग विजेता रही। निर्णायक मंडल में देवेंद्र वर्मा और भूपेंद्र सिंह रहे। शतरंज प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में अंकित कुमार, बीटेक विजेता तथा नवीन चंद्र गुप्ता, बीटेक उपविजेता रहे। वहीं महिला वर्ग में जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग की छात्रा साक्षी श्रीवास्तव विजेता तथा ममता तिवारी योगोपचार विभाग उपविजेता रही। निर्णायक मंडल में आलोक कुमार वर्मा और अभय प्रताप सिंह रहे।
बैडमिंटन में जतिन, बीटेक विजेता और अविनाश, शारारिक शिक्षा विभाग से उपविजेता रहे। वहीं पुरुष डबल में जतिन विकास की जोड़ी विजेता और अमित सोनी अरिजीत की जोड़ी उपविजेता रही। महिला वर्ग में अर्पणा शारारिक शिक्षा से विजेता और दिशा एमबीए विभाग से उपविजेता रही। इस दौरान डॉ मुकेश वर्मा क्रीड़ा प्रभारी, डॉ त्रिलोकी यादव, अनूप सिंह पूर्व अध्यक्ष कर्मचारी संघ, डाॅ0 मनीष सिंह, डाॅ0 संघर्ष सिंह, डॉ0 वीरेंद्र वर्मा सहित खिलाड़ियों एवं छात्र-छात्राओं की प्रतियोगिता के दौरान उपस्थित रहे।