अयोध्या। विंग कमांडर अभिनंदन के वतन वापसी पर भाजपा कार्यालय पर जश्न का माहौल बन गया। भाजपा कार्यकर्ता ने भारत माता की जय के नारे लगा कर माहौल को देश भक्ति मय बना दिया। कार्यकताओं ने तिरंगें को हवा में लहरा कर अपनी खुशी का इजहार किया। जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल व महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कार्यकताओं को लड्डू खिला कर खुशी का इजहार किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय ने कहा केन्द्र सरकार के दबाव व कूटनीतिक प्रयासों के कारण तीसरे दिन विंग कमांडर की वतन वापसी सम्भव हो पाई है। महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि विगं कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी सरकार की दृढ़ इच्छी शक्ति का परिणाम है। इस अवसर पर लोक सभा संयोजक बाके बिहारी मणि त्रिपाठी, इ. रामधीरज पाण्डेय, शैलेन्द्र कोरी, डा अनिल सिंह, राम कुमार सिंह राजू, परमानंद मिश्र, दिवाकर सिंह, राजेश सिंह, बब्लू मिश्र, नितिन पाण्डेय, नीरज दीक्षित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
विंग कमांडर की वतन वापसी पर भाजपा कार्यालय में जश्न
12
previous post