-कांग्रेस प्रत्याशी दयानंद शुक्ला ने रूर्दौली क्षेत्र से किया नामांकन
अयोध्या। रुदौली विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी दयानंद शुक्ला ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए तीन सेट में अपना नामांकन रिटर्निंग अफसर स्वप्निल यादव के समक्ष प्रस्तुत किया है। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कि अगर जनता उन्हें मौका देती है तो रुदौली की यह सबसे बड़ी समस्या है वह बाढ़ की समस्या है उसे दूर करने का प्रयास करेंगे कथा क्षेत्र का किसान छुट्टा जानवरों से परेशान है जानवरों की फसलों को खा लेते हैं इस समस्या से निजात दिलाने के लिए भी प्रयास करेंगे।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्री शुक्ला ने कहा कांग्रेस के घोषणा पत्र में महिलाओं बेरोजगारों व्यापारियों सभी के हितों की बात की गई है । इस अवसर पर श्री शुक्ला के उत्साहवर्धन हेतु पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री पूर्व ,प्रदेश संगठन मंत्री अशोक सिंह ,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह ,उग्रसेन मिश्रा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवपूजन पांडे महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ,पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा ,पीसीसी सदस्य मुनीर अहमद, करिब करनी ,राकेश बंसल, पूर्व पालिका अध्यक्ष मोहम्मद इरफान खान सचिव मुज्तबा खा सभासद शिव प्रकाश ,पूर्व प्रधान सुरेंद्र तिवारी, परमानंद शुक्ला, विधानसभा प्रभारी विजय पांडे, रामकृष्ण शुक्ला, सुरेश तिवारी ,युवक कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह, निक्कू राम कोरी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे