कांग्रेस प्रत्याशी ने मिल्कीपुर बाजार में किया जनसम्पर्क
मिल्कीपुर। वर्तमान लोकसभा का चुनाव विकास बनाम विनाश के मुद्दे पर आधारित है ,जहां एक तरफ फैजाबाद लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के विकास के लिए लंबी फेहरिस्त है वहीं दूसरी तरफ भाजपा के वे कारनामे है जिसमें झूठ एवं फरेब पूरी तरीके से परलक्षित है। उक्त बातें कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद फैजाबाद लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. निर्मल खत्री ने मिल्कीपुर बाजार में जनसंपर्क के दौरान लोगों से कहीं। श्री खत्री ने कहा जब हम फैजाबाद लोकसभा के विकास की बात करते हैं तो यह बात देखना जरूरी है कि किन किन लोगों ने अपने कार्यकाल में कितने विकास किए और जो जनप्रतिनिधि जनता के विकास के लिए तत्पर नहीं रहता उसे लोकसभा में नुमाइंदे करने का कोई अधिकार भी नहीं है। डॉ. खत्री ने कहा आज फैजाबाद जनपद में जितने भी विकास दिखाई पड़ रहे हैं उसमें से 70 फीसदी विकास के कार्य स्वयं द्वारा कराए गए है !जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पार्टी प्रवक्ता शीतला पाठक ने बताया इस मौके पर उनके साथ उपस्थित प्रमुख लोगों में प्रदेश सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह, एआईसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा ,मिल्कीपुर ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष संजय तिवारी ,पूर्व विधायक माधव प्रसाद, भगवान बहादुर शुक्ला,उपेंद्र सिंह लल्लू आदि प्रमुख लोग रहे।