सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने के लिए कसी कमर
अयोध्या। होली रंगों का त्योहार है होली भाईचारे और एकता अखंडता का सबसे बड़ा पर्व है। लोग एक दूसरे को रंग लगाकर पुराने गिले-शिकवे दूर कर गले मिलते हैं। यह बातें सपा जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने सपा कार्यालय लोहिया भवन में आयोजित होली कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने कहा कि आज के दिन हम सभी को संकल्प लेना होगा की पूरी मजबूती के साथ लोकसभा के चुनाव में सपा बसपा गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने के लिए रात दिन एक कर करके सपा का परचम फहराएंगे। सपा महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन ने इस मौके पर कहा कि होली का पर्व आपसी सौहार्द व भाईचारे का पर्व है। इस पर्व में हिंदू मुसलमान एक दूसरे को गले लगा कर होली की बधाई देते हैं। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि इस मौके पर सभी ने एक दूसरे को गुजिया खिलाकर होली की बधाई दी। इस मौके पर समाजवादी छात्र सभा की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य बनने पर शाहबाज खान शालू का माला पहनाकर स्वागत किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि इस मौके पर सपा जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़, समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव छोटे लाल यादव, पूर्व प्रदेश सचिव मोहम्मद हलीम पप्पू, जाकिर हुसैन पाशा, सादमान खान, समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश सचिव रजा रिजवी, समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव विनय मौर्य मोनू, समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह, दूधनाथ यादव, सनी यादव, मोहम्मद सुहेल, इमरान खान, चंद्रभान यादव, मोहम्मद आसिफ चांद, माजिद खान, फरीद कुरैशी, मोहम्मद शारिब, प्रताप बहादुर जायसवाल, सुल्तान खान, हार्दिक यादव, शाहबाज खान लकी, तालिब खान आदि ने एक दूसरे को होली की बधाई दी।