जब भगवान राम चाहेंगे तब हो जायेगा राम मन्दिर का निर्माण: योगी आदित्यनाथ

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

कहा जिन्होंने राम भक्तो पर गोलियां चलवाई आज वह राम मंदिर निर्माण पर सवाल उठा रहे

अयोध्या-फैजाबाद। धर्मनगरी अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास के 80 वें जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित संत सम्मेलन में शिरकत करने रामनगरी अयोध्या पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से संतों द्वारा राम मंदिर निर्माण को लेकर सरकार की भूमिका पर सवाल उठाने के जवाब में अपनी बात कही और कहा कि राम मंदिर का निर्माण जब भगवान राम चाहेंगे तब हो जाएगा ,सभी राम भक्तों को धैर्य रखना चाहिए ,अभी तक हमने धैर्य रखा है थोड़ा समय और धैर्य रखना है ,क्योंकि कुछ लोग अनर्गल बयान देकर माहौल खराब करना चाहते हैं .अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जोश से भरे दिखाई दिए और उन्होंने राम मंदिर निर्माण मामले पर अपनी बात स्पष्ट करते हुए कहा कि अयोध्या के सर्वांगीण विकास के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है और जब से हमारी सरकार आई है तब से हम ने अयोध्या का चहुमुखी विकास किया है .सिर्फ भाजपा की ही नहीं कोई भी सरकार होगी तो उसे देश की कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते ही निर्णय लेना होगा . यह पूरा प्रकरण देश की सर्वोच्च न्यायालय में लंबित है और न्यायपालिका से बढ़कर कुछ भी नहीं हो सकता . इसलिए हम सभी को धैर्य रखने की जरूरत है .
सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दल के नेताओं पर चुटकी लेते हुए कहा कि जिन्होंने बेगुनाह राम भक्तो पर गोलियां चलवाई आज वह राम मंदिर निर्माण पर सवाल उठा रहे हैं . यह जानकर अच्छा लगता है कि उनके मुंह से कम से कम राम का नाम निकला . वही उन्होंने कांग्रेस के नेताओं द्वारा भारतीय जनता पार्टी पर राम मंदिर निर्माण को लेकर हिंदू समाज से धोखा करने के आरोप का जवाब देते हुए कहा कि जो लोग राम मंदिर प्रकरण की सुनवाई 5 साल टालना चाहते हैं और उसके लिए कोर्ट में अर्जी डाल रहे हैं वही लोग भारतीय जनता पार्टी पर राम मंदिर निर्माण ना कराने का आरोप लगा रहे हैं . ऐसे लोगों से देश की जनता को सचेत रहना होगा . सीएम योगी ने भरे मंच से केंद्र सरकार की नीतियों का जमकर बखान किया और साल 2019 के लिए पेशबंदी करते हुए देश के संत समाज से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए समर्थन मांगा और कहा कि देश के विकास के लिए एक बार फिर संत समाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना आशीर्वाद प्रदान करें . वही मंच से उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए डॉ रामविलास दास वेदांती ने राम मंदिर मुद्दे पर अपने चिर परिचित अंदाज में भाषण दिया और कहा कि जिस प्रकार से खँडहर गिराया गया था उसी प्रकार से वहां पर मंदिर का निर्माण कराया जाएगा . हम कोर्ट का पूरा सम्मान करते हैं मंदिर निर्माण के लिए हम कोर्ट के फैसले का इंतजार नहीं करेंगे। मंच से उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए राम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य डॉ रामविलास दास वेदांती ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खुलकर यह चेतावनी दी कि साल 2019 का चुनाव नजदीक है अगर अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण नहीं होता है तो नतीजे भारतीय जनता पार्टी को भुगतने पड़ेंगे . इसके अतिरिक्त मंच से अपना भाषण देते हुए अन्य संतों ने भी राम मंदिर निर्माण को प्राथमिकता में रखा और कार्यक्रम के दौरान जय श्रीराम का जय घोष गूंजता रहा।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya