अयोध्या। खेतों में गेहूं की फसल पक कर पूरी तरह से तैयार है। किसान इसे काटने के इंतजार में हैं, लेकिन विद्युत विभाग की लापरवाही किसानों को भुगतनी पड़ रही है। तेज हवा के कारण बिजली के ढीले तार आपस में टकरा रहे हैं। शार्ट सर्किट से आग की घटनाएं बढ़ने लगी हैं।
शुक्रवार को थाना महाराजगंज के पुलिस चौकी पूरा बाजार अंतर्गत ताहीरपुर बरौली गांव निवासी रामगोपाल वर्मा के गेहूं खेत में घटना हुई। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया और तेज लपटें उठने लगी।गोहार मचने पर दौड़े ग्रामीण जब तक कुछ समझ पाते तब तक गेहूं का पूरा खेत लपटों से घिर चुका था।
भारी संख्या में मौजूद ग्रामीणों की मदद से जब तक आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक रामगोपाल की लगभग तीन बीघा गेहूं की फसल आग की भेंट चढ़ चुकी थी।ग्राम प्रधान अजीत वर्मा ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही से काफी नुकसान हुआ है।