in ,

सीएम योगी का समर्थन बाबरी पक्षकार रहे इकबाल अंसारी को पड़ा भारी, मस्जिद में अभद्रता

-हिन्दू मुस्लिम एकता की बात करने से खफा है पप्पू : इकबाल अंसारी

अयोध्या। विवादित बाबरी ढांचे के विध्वंस के बाद पैरोकार इकबाल अंसारी केस लड़ते रहे। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद शांति सद्भावना कायम रखने में कानून औऱ प्रशासन की मदद की। जिसके बाद बदली परिस्थितियों में कहीं न कहीं सरकार व प्रशासन की मदद करने वाले इकबाल अंसारी ने राममंदिर निर्माण को सहर्ष स्वीकार कर बधाई भी दी थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी कभी कभी समर्थन भी करते रहे। जिससे दूसरे समुदाय के कुछ लोगों का गुस्सा बढ़ने लगा।

शुक्रवार बाबरी पक्ष के पूर्व पक्षकार इक़बाल अंसारी अलविदा की नमाज पढ़ने गए थे। अलविदा की नमाज के दौरान मस्जिद परिसर में अय्यूब उर्फ पप्पू नामक व्यक्ति ने अभद्रता करते हुए पूर्व बाबरी पक्षकार से हाथापाई की। इकबाल अंसारी ने धमकी देने का भी आरोप लगाया है। थाना रामजन्मभूमि में घटना बाबत दी तहरीर में इकबाल अंसारी का आरोप है कि योगी सरकार की बधाई और योगी के समर्थन के कारण आरोपी अयूब नाराज है।

इकबाल अंसारी ने बताया है कि बिजली शाहिद मस्जिद में मैं अलविदा की नमाज पढ़ने गया था। जहां अयूब उर्फ पप्पू के साथ चार लोग मस्जिद में मौजूद थे। मस्जिद में इकबाल अंसारी को देखते ही अभद्रता करते हुए हाथा पाई शुरू कर दी। इकबाल अंसारी ने आरोप लगाया कि योगी सरकार का समर्थन और योगी की तारीफ के कारण अयूब नाराज है जिससे विरोध करता है।

इसे भी पढ़े  हत्या के मामले में प्रेमी-प्रेमिका को आजीवन कठोर कारावास

What do you think?

Written by Next Khabar Team

चुनाव बाद अयोध्या को मिलेगी फोर लेन बाईपास की सौगात

शार्ट सर्किट से लगी आग से गेंहू की फसल हुई राख