– भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की तीसरी पुण्यतिथि पर हुआ राष्ट्रीय कवि सम्मेलन
अयोध्या। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी बाजपेई की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा आयोजित कृष्णा पैलेस परिसर में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और अवध क्षेत्र के प्रभारी अमरपाल मौर्य, नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बृजेंद्र सिंह तथा दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास ने दीप प्रज्वलन कर किया। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सांसद विनय कटियार उपस्थित रहे। कवि सम्मेलन से पूर्व आयोजित सम्मान समारोह में भाजपा नेता अशोक सिंह ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले विशिष्ट जनों को सम्मानित किया।
सम्मानित होने वालों में मुख्य रूप से इंजीनियर जे एन तिवारी श्री महीप सिंह डॉक्टर एच बी सिंह डॉ अभय सिंह डॉ अंजू लता श्रीवास्तव डॉ एसके पाठक मदन मोहन त्रिपाठी मनोज श्रीवास्तव अयोध्या के पूर्व जिला अधिकारी बी पी मिश्रा श्री राम वल्लभा कुंज के उत्तराधिकारी राजकुमार दास डॉ मनोज चतुर्वेदी पितांबरा पीठ दतिया महंत रामदास ज्ञान प्रकाश मिश्रा श्रीमती रीता खत्री सहित 75 विभूतियां सम्मिलित हुए। सम्मान समारोह को ब्लाक प्रमुख अभिषेक सिंह सौरभ सिंह राजीव सिंह ने कार्यक्रम के निदेशक निरंकार सिंह के नेतृत्व में संपन्न किया। सम्मान समारोह के पश्चात अति विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे पूर्व राज्यसभा सदस्य विनय कटियार ने अपने संबोधन में पंडित अटल बिहारी वाजपेई को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी कटियार जी ने इस समारोह को अटल जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि बताया कार्यक्रम के संयोजक भाजपा नेता अशोक सिंह ने अतिथियों का स्वागत एवं परिचय कराते हुए कहा कि राष्ट्रीय कवि संगम राष्ट्र के प्रति समर्पित कवियों का एक समूह है जिसके द्वारा आज कवि शिरोमण पंडित अटल बिहारी वाजपेई को कब सम्मेलन से श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है।
कार्यक्रम का संचालन अयोध्या महोत्सव न्यास के अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री हरीश श्रीवास्तव ने किया। राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल ने कवियों को आमंत्रित करते हुए उनको राष्ट् के प्रति समर्पित होने का आवाहन किया। कवि सम्मेलन में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी की जिला प्रभारी पाद्म सेन चौधरी, जिला अध्यक्ष संजीव सिंह महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा विधायक श्रीमती शोभा सिंह चौहान गोरखनाथ बाबा डॉ अमित सिंह चौहान जिलाधिकारी अनुज झा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश पांडे बादल कमला शंकर पांडे डॉक्टर बांके मणि त्रिपाठी पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी मथुरा तिवारी आचार्य रामदेव लव कुश श्रीवास्तव नाथ बक्स सिंह जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि रोहित सिंह सुधीर सिंह मुन्ना सहित अनेको गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए।
कवि सम्मेलन का शुभारंभ आगरा से पधारी कवियत्री रुचि चतुर्वेदी ने मां वीणा पायनी की वंदना से किया। जनपद के नवोदित कवि अरुण द्विवेदी ने अयोध्या की धरती पर राम जी की कविता से शुभारंभ कर अपने वाणी के माध्यम से कर्तव्यों की पावन गाथा के कुछ अंश सुनाता हूं कवि वरुण श्रद्धा अटल को सादर शीश झुकाता हूं से पंडित अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि अर्पित की। ओज के कवि हरिओम पवार ने जब अपनी कविता का पाठ प्रारंभ किया तो दर्शक झूमने लगे। शहीदों को नमन करते हुए हरिओम पवार ने पढ़ा गीली मेहंदी रोई होगी छुपकर घर के कोने में ताजा काजल छूटा होगा चुपके चुपके रोने में जब बेटे की अर्थी आई होगी सूने आंगन में शायद दूध उतर आया हो बूढ़ी मां के दामन में ।
पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा ने अपनी कविताओं से दर्शकों को खूब हंसाया। जब भी घुसो हो घर में मुंह लटका कर घुसो जिससे पत्नी को न लगे कि पति हाथ से निकल गया है। वही सुदीप भोला ने अपने पैरोडी गीतों से दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर दिया। माया बुआ गुस्से में लाल लाल रे योगी बाबा पूछा था का हाल-चाल है। कवियों में योगेंद्र शर्मा अशोक बत्रा प्रियंका राय श्रीकांत श्री मोहम्मद फखरुद्दीन अशरफ ने अपने काव्य पाठ से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ओज के कवि शिव कुमार व्यास ने पटेल के जीवन पर आधारित कविता जब पड़ी तो दर्शकों में देशभक्ति की भावना हिलोरे मारने लगी। कार्यक्रम के समापन पर कार्यक्रम के आयोजक अशोक सिंह ने सभी अतिथियों व कवियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।