in ,

अफगानी छात्रों से कुलपति ने स्थापित किया संवाद

– कृषि विवि में 4 अफगानी छात्र परास्नातक व पीएचडी पाठ्यक्रम में हैं अध्ययनरत

अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने विश्वविद्यालय में पठन-पाठन कर रहे अफगानी छात्रों से उनके परिवार की सुरक्षा तथा उनकी कुशलता की कामना करते हुए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया । कुलपति ने अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ देवा शीष नियोगी, सह अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ एस पी सिंह एवं अफगानी छात्रों के साथ अपने कमेटी रूम में बैठक कर इन छात्रों के वीजा की अवधि की जानकारी प्राप्त की,एवं उन्हें हर संभव सहायता की बात कही तथा भविष्य में किसी भी आपातकालीन परिस्थिति मे विश्वविद्यालय प्रशासन को सूचित करने का आग्रह किया ।

कुलपति ने छात्रों के मनोबल को बढ़ावा देते हुए उन्हें निःसंकोच अधिष्ठाता छात्र कल्याण से वार्ता करने को कहा तथा उनकी अनुपस्थिति में सह अधिष्ठाता छात्र कल्याण से मिलने को कहा । अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ देवाशीष नियोगी ने बताया कि वर्तमान मैं विश्वविद्यालय में कुल 4 अफगानी छात्र परास्नातक तथा पीएचडी पाठ्यक्रम में अध्ययनरत है। डॉक्टर एसपी सिंह ने बताया कि वर्तमान में शस्य विज्ञान में मोहम्मद नबी मारूफी, फल विज्ञान रहमत गुल, शरीफ उल्ला दौलतजइ तथा मुजाहिद सागीवाल विश्वविद्यालय मे अध्ययनरत हैँ । अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने कुलपति को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए हर्ष व्यक्त किया तथा सूचित किया कि विपरीत से विपरीत परिस्थिति में भी कुलपति छात्रों की हर सुख सुविधा के लिए प्रयासरत रहते हैं तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए हर संभव प्रयास करते हैं । मीडिया प्रभारी डाँ अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन इन छात्रों के साथ है तथा इनके परिवार की कुशल कामना के लिए ईश्वर के प्रार्थी हैं, तथा उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए वचनबद्ध है ।

इसे भी पढ़े  जन फरियाद सुनने के दौरान दरोगा को आया हार्ट अटैक, हुई मौत

What do you think?

Written by Next Khabar Team

गीली मेहंदी रोई होगी छुपकर घर के कोने में…

सिंध का भूगोल बँटा किंतु अवधारणा नहीं : मिथिलेश नंदिनी शरण