गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित करें सरकार
फैजाबाद। नदियों का प्रदूषण स्तर बढ़ रहा है कुछ प्रमुख नदियाँ जिनमे गंगा का मुख्य स्थान है इनके प्रदूषण को खत्म कर निर्मल करने के लिए सरकार वर्षों से कार्यरत है लगभग 25 हजार करोड़ रूपये नमामि गंगे योजना पर गंगा खर्च भी किये गये हैं लेकिन गंगा की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। आज गंगा सदभावना यात्रा ‘‘गौमुख से गंगा सागर 30 सितम्बर 2018 से (अन्तर्राष्ट्रीय दिवस) से 14 जनवरी 2019 (मकरसंक्रान्ति) तक’’ जल पुरूष राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में शुरू किया गया। आर्य शेखर अर्जुन पाण्डेय एवं अर्जुन सिंह के नेतृत्व में यात्रा अयोध्या जनपद पहुँची, जनपद मे पहुँचने पर समाज सेविका भारती सिंह के नेतृत्व में यात्रा का स्वागत किया गया। इस अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता शिव सामंत मौर्या एवं संचालन अशफाक उल्ला ने किया यात्रा संयोजक आर्य शेखर स्वामी असीमा नन्द को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपनी बात गंगा के जल प्रदूषण पर्यावरण प्रदूषण को विस्तार से रखा। भारती सिंह ने कहा कि गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित करें सरकार और इससे जुड़ी छोटी-छोटी नदियों को प्रदूषण मुक्त संरक्षण की ऐसी योजनाएँ बने जिससे प्रदूषण का स्तर जीरो किया जा सके। अशफाक उल्ला ने कहा कि गंगा की धारा जीवन से जुड़ी है जल के बिना जीवन नहीं है। इस अवसर पर सरयू जल बिरादरी का गठन किया गया तथा जिला मे संयोजक शिव सांमत मौर्या को बनाया गया इसके बाद गुप्तार घाट गंगा स्वच्छ यात्रा के लिए लोगो से सम्पर्क किया गया जन जागरूक लोगो को नदियां के किनारे पौधें लगाने की अपील की गयी इस अवसर पर महिला सेना दीपक, आशीष, धर्मेन्द्र सिंह, विनीत मौर्या, पूनम कुमारी, सत्यभान सिंह, वैश खान, मुर्तजा अली आदि लोग शामिल थे।