फैजाबाद। समाजवादी दलित युवा चेतना साइकिल यात्रा का फैजाबाद पहॅंुचने पर जगह-जगह स्वागत हुआ। साइकिल यात्रा के संयोजक रजनीश भारतीय की अगुवाई में इलाहाबाद, प्रतापगढ़, अमेठी व सुल्तानपुर होते हुए 125 साइकिल यात्रियों का जनपद की सीमा चैरे बाजार पहुॅंचने पर सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव की अगुवाई में पुष्प वर्षा व माल्यार्पण कर ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत हुआ। खजुरहट पहुॅंचने पर बीकापुर के पूर्व विधायक आनन्दसेन यादव की अगुवाई में साइकिल यात्रियों का स्वागत हुआ। इस यात्रा में पूर्व विधायक श्री यादव ने खजुरहट से लेकर मसौधा तक साइकिल चलायी। बीकापुर में छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष संजय यादव की अगुवाई में साइकिल यात्रा का स्वागत हुआ। हाॅंसापुर पहुॅंचने पर पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन की अगुवाई में पुष्प वर्षा कर व सभी साइकिल यात्रियों का माला पहनाकर स्वागत हुआ। इस मौके पर समाजवादी अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश अम्बेडकर मुख्य रूप से मौजूद थे। साइकिल यात्रा के संयोजक रजनीश भारतीय का 11 किलो की माला पहनाकर अनुसूचित जाति/ जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ओरौनी प्रसाद पासवान व प्रभारी छोटेलाल यादव की अगुवाई में स्वागत किया गया। इस मौके पर सपा नेत्री पुष्पा रावत ने अपनी महिला टीम के साथ साइकिल यात्रियों को माथे पर टीका लगाकर व आरती उतारकर एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस मौके पर हाॅंसापुर में एक सभा हुई जिसको सम्बोधित करते हुए अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश अम्बेडकर ने कहा कि देश की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार में दलितों का उत्पीड़न किया जा रहा है और उन्हें अपमानित किया जा रहा है। बीकापुर के पूर्व विधायक आनन्दसेन यादव ने कहा कि दलित समाज का सम्मान समाजवादी पार्टी में ही सुरक्षित है। पार्टी ने हमेशा दलित समाज का मान-सम्मान बढ़ाया है और उनके हक व हकूक की लड़ाई को सड़कों पर उतरकर मजबूती से लड़ा है। साइकिल यात्रियों का स्वागत करने वालों में जाकिर हुसैन पाशा, उमेश यादव, रामभवन रावत, जुग्गीलाल यादव, हरेन्द्र यादव, शैलेन्द्र यादव, मो0 अपील बब्लू, देशराज यादव, पन्नालाल पासवान, जय प्रकाश यादव, सियाराम निषाद, विद्याभूषण पासी, औरंगजेब खान, लक्ष्मण कनौजिया, त्रिभुवन प्रजापति, मो0 आसिफ चाॅंद, अरूण निषाद, मुकेश यादव, शाहबाज खान लकी, रिजवान हुसनैन, कामिल हुसनैन, योगेश श्रीवास्तव, अमरजीत वर्मा आदि ने जोरदार स्वागत किया।
1