शादी में खाकी वर्दी के लोग घराती और बाराती की भूमिका में नजर आए
गोसाईगंज। पुलिस कोतवाली में प्रेमी जोड़े के विवाह का मामला समने आया है। थाने में घर से भाग कर आए प्रेमी युगल ने पुलिसवालों के सामने सात फेरे लिए। इस शादी में खाकी वर्दी के लोग घराती और बाराती की भूमिका में नजर आए। दरअसल गोसाईगंज थाना क्षेत्र के पौसरा गांव की लड़की प्रीति गुप्ता पुत्री राम प्रसाद गुप्ता तथा लड़का भानु प्रताप गुप्ता पुत्र चंद्रभूषण गुप्ता छावनी जिला बस्ती का निवासी फोन पर अधिक बात करते-करते मोहब्बत इस कदर परवान चढ़ी कि समय से पहले ही दोनों प्रेमी युगल भागकर गोसाईगंज थाने पहुंचे और अपनी आपबीती थाना प्रभारी को बताई। प्रेमी जोड़े की बात सुनकर थाना प्रभारी ने फोन का सहारा लेते हुए प्रेमी और प्रेमिका के परिजनों को गोसाईगंज आने को कहा। तब दोनों प्रेमी युगलों के परिजनों के होश उड़ गये जब उन्होंने सुना कि दोनों लोग थाने में पहुंचकर एक दूसरे से विवाह करना चाहते हैं। इसके बाद लड़की और लड़के के परिजन गोसाईगंज थाने पहुंचकर गोसाईगंज नगर के समाजसेवी हनुमान सोनी ने दोनों का हिंदू रीति रिवाज से दोनों प्रेमी युगल जोड़ी का विवाह करा दिया। गोसाईगंज प्रभारी राम उग्रह कुशवाहा ने बताया कि लड़की लड़का दोनों बालिक है। दोनों एक दूसरे से काफी प्रेम करते हैं। लड़की पक्ष के लोग खुशी मन से राजी हुए लड़की पक्ष के लोग भी शादी के बाद कोई विवाद ना हो इसकी लिखा पढ़ी गोसाईगंज कोतवाली में हो गई। इस मौके पर सुरेंद्र सिंह रामानंद दुर्गेश हनुमान सोनी राजित राम कुलदीप आदि लोग मौजूद थे।