अयोध्या। प्रदेश के समस्त चिकित्सा संस्थानों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर भौतिक चिकित्सक के पद सृजन को लेकर भौतिक चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता को दिया। जिस पर अयोध्या विधायक ने ज्ञापन के बिन्दुओं पर विचार करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन में एक सूत्रीय मांग के बाबत कहा गया है कि प्रदेश के समस्त जनपद चिकित्सालयों, चिकित्सा संस्थानों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर भौतिक चिकित्सक के अविलम्ब पद सृजित किया जाय। जिससे प्रदेश की जनता को इस विशिष्ट चिकित्सा प्रणाली का लाभ प्राप्त हो। इस अवसर पूर्व अध्यक्ष भौतिक एवं व्यवसायिक चिकित्सक संघ डा केसी मिश्रा, सूरज पाण्डेय, अभिषेक शुक्ला, अंकित पाण्डेय, शशि मिश्रा, अमित कुमार पाण्डेय, जनार्दन राय, मौजूद रहे।
Check Also
बीरबल साहनी पुराविज्ञान संस्थान के साथ अवध विवि का करार
-एमओयू होने से अनुसंधान कार्यक्रमों पर जोर होगाः प्रो प्रतिभा गोयल अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया …