in

अब डिजिटल सूचना पट पर मिलेगी मौसम की जानकारी

तापमान, आद्रता व हवा की गति की जारी होंगी सूचनाएं

कुमारगंज । नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज के प्रशासनिक भवन परिसर में मौसम की अद्यतन जानकारी सार्वजनिक रूप से प्रसारित करने के लिए डिजिटल इलेक्ट्रानिक बोर्ड स्थापित कर दिया गया है। इस बोर्ड पर तापमान, आद्रता व हवा की गति जैसी आवश्यक मौसम सूचनाएं निरन्तर प्रसारित होती रहती हैं।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जे एस संधू के निर्देश पर स्थापित डिजिटल सूचना पट से अब मौसम की सूचना प्रसारित करने की ओर विश्वविद्यालय ने महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है। इस क्रम में जल्द ही विश्वविद्यालय के मुख्यद्वार पर यानी गेट नम्बर 1 पर भी इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल सूचना पट स्थापित कर दिया जाएगा जिससे आम जनता बाहर से भी सूचना पट द्वारा मौसम की जानकारी हासिल कर सकेगी। कृषि मौसम विज्ञान विभाग के प्रभारी डॉ सीताराम मिश्र ने बताया कि आवश्यकतानुसार सूचनापट पर उपलब्ध कराई जाने वाली जानकारी को किसानों व आम नागरिकों की दृष्टि से अपडेट किया जाता रहेगा।

इसे भी पढ़े  सड़क हादसे में पिता की मौत, पुत्र गंभीर

What do you think?

Written by Next Khabar Team

‘हीरो शुभारंभ’ में कुसुम ने जीता 10 ग्राम सोना

गैर जनपदीय पुलिस के तांडव से आक्रोश