-बैठक में निषाद समाज के अध्यक्ष व महाराजा निषाद राज जयंती के अध्यक्ष का हुआ स्वागत
अयोध्या। शनिवार को निषाद समाज की बैठक शाने अवध सभागार में संपन्न हुई। बैठक में निषाद समाज के अध्यक्ष श्याम लाल निषाद व महाराजा निषाद राज जयंती के अध्यक्ष राम दुलार निषाद का जनपद से आए जिला पंचायत अध्यक्ष, प्रधान, बीडीसी व सैकड़ो लोगों ने स्वागत किया।
इस मौके पर निषाद समाज के अध्यक्ष श्यामलाल निषाद ने बताया कि निषाद समाज के दुख सुख में हमेशा खड़े रहेंगे और अपने पूरे समाज को एक साथ लेकर चलेंगे। निषाद समाज के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। अगर निषाद समाज के ऊपर अत्याचार होता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करवाएंगे। उन्होंने बताया कि 12 जनवरी को पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक धर्मराज निषाद का स्वागत समारोह निषाद राज पंचायती मंदिर भारत कुंड किया जाएगा जिसमें सैकड़ो की संख्या में समाज के लोगें सम्मिलित होगें।
बैठक में पूर्व सीएमओ डॉ नानक सरन ने बताया कि पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक का स्वागत भारत कुंड स्थित निषाद पंचायती मंदिर पर समाज के सैकड़ो लोग भव्य स्वागत करेंगे और उनसे अपने जिले के लिए मार्गदर्शन लेंगे कि किस तरह से हमारे जिले में निषाद समाज एक हो उनसे वार्ता करेंगे।
बैठक में मोतीराम निषाद, महामंत्री हेमंत निषाद, राम जीत प्रधान, अनिका प्रधान, रमेश प्रधान, परशुराम निषाद, हरि प्रसाद निषाद, डॉ. संतराम निषाद, संतोष निषाद महाराज, मनीराम निषाद, गिरजा प्रसाद निषाद, अरुण निषाद पहलवान, डॉ विजय निषाद, देशराज निषाद प्रधान, जितेंद्र निषाद, पाचू निषाद, अरविंद निषाद, मनजीत निषाद, मुंशी राम निषाद, गंगाराम निषाद, श्याम बाबू निषाद, दुर्गेश निषाद, मुन्ना निषाद, बृजेश निषाद, रामफल निषाद, सुभाष निषाद, अजय निषाद, श्याम लाला निषाद आदि लोग उपस्थित रहे।