तहसील क्षेत्र के कई शिक्षण संस्थानों में मतदाता दिवस पर हुए विविध कार्यक्रम
रूदौली। एक वोट से होती जीत हार,वोट न हो कोई बेकार!हम बच्चों की यही पुकार,वोंट डालो अबकी बार,आपके वोंट से आएगा बदलाव,समाज सुधरेगा कम होगा तनाव।उक्त स्लोगन को हांथो में लेकर मवई ब्लाक क्षेत्र के कृष्णावती रामनरेश डिग्री कालेज के छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रैली निकाल लोगों को जागरूक किया।तत्पश्चात डिग्री कालेज के विशाल प्रांगण में एक गोष्ठी का आयोजन हुआ।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे रूदौली उपजिलाधिकारी टीपी वर्मा व विशिष्ठ अतिथि मवई ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।तत्पश्चात गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मवई ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि उन्होंने कहा कि जो छात्र छात्राएं 18 वर्ष आयु के है वे कृपया अपना व पास पड़ोस के युवाओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए प्रेरित करे।इसके अलावा उन्हें फार्म 6 व 7 की जानकारी दी गई है।साथ ही सभी से इस मतदान करने की अपील भी की।उसके बाद मुख्य अतिथि एसडीएम टीपी वर्मा ने सभी अध्यापकों कर्मचारियों सहित छात्र छात्राओं को शपथ दिलाया गया।शपथ में हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखेगे एवं स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें।इस अवसर पर तहसीलदार शिव प्रसाद कालेज के संरक्षक रामनरेश तिवारी प्रशासक देवेंद्र शुक्ल विजय मिश्र दीपक शुक्ल डीके द्विवेदी बृजेश मिश्र आदि लोग मौजूद रहे।इसके अलावा आदर्श इंटर कालेज रूदौली ,रूदौली डिग्री कालेज ,हंस इंटर कालेज मदद अली का पुरवा ,राम चन्द्र सिंह महाविद्यालय लोहटी सरैया में भी विविध कार्यक्रम आयोजित किये गए।