अयोध्या। पंकज भैया की स्मृति में उनके 13वें पुण्य तिथि पर आयोजित किये जा रहे दो दिवसीय श्रद्धांजलि कार्यक्रम के पहले दिन गुरूवार को प्रातः 11 बजे फैजाबाद लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सहादतगंज बाजार में मुसाफिरों/निराश्रितों के लिए जलप्याऊ/मिष्ठान शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी शैलेन्द्र सिंह, अमित सिंह, बिजेन्द्र सिंह, जनमेजन सिंह बाबा, एवं रामानुज सिंह रामा ने फीता काटकर किया। इसके उपरान्त जल के साथ साथ मुसाफिरों को मिष्ठान का भी वितरण किया गया। वरिष्ठ समाजसेवी रामानुज सिंह रामा ने अन्य सामाजिक संगठनों एवं सम्भ्रान्त लोगों से आग्रह किया कि गर्मी अपने चरम पे है, इसलिए वे अपने संसाधनों के अनुसार मनुष्यों के साथ साथ पशु पक्षियों के लिए भी जल की व्यवस्था करें। जिसके आभाव में वे अपने प्राण त्याग रहे हैं। कार्यक्रम मंे सहयोग करने वालों में लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रनेता हेमंत सिंह, उमेर अहमद, श्याम मदनानी, पप्पू विश्वकर्मा, रवि गुप्ता, प्रदीप आदि लोग थे। अयोध्या धाम संघर्ष सेवा संस्थान के अध्यक्ष जनमेजय सिंह बाबा ने बताया कि 26 अपै्रल को प्रातः 11 बजे वरिष्ठ समाजसेवी रामानुज सिंह रामा के आवासीय परिसर में ब्लड बैंक के मोबाइल वैन में दर्जन भर युवक/युवतियां रक्तदान कर जनहित में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगें।
1