सीओ सिटी ने फीताकाटर किया शुभारम्भ
अयोध्या। स्व. श्रीमती सरिता राकेश सिंघल की स्मृति में संचालित दुर्गा प्रसाद सतनारायण सिंगल फाउंडेशन की तरफ से महिला थाने में जल प्याऊ का शुभारंभ सीओ सिटी अरविंद कुमार चौरसिया ने फीता काटकर किया यह जल प्याऊ इसलिए यहां लगाया है कि चौकी रिकाबगंज में पोस्टमार्टम के लिए आए लोगों को पानी पीने में होती थी दिक्कत चौकी प्रभारी रिकाबगंज अमित कुमार के प्रयास से जल प्याऊ की व्यवस्था के लिए सिंगल फाउंडेशन से अपील की गई थी इसलिए यह छठा जल प्याऊ महिला थाना में लगाया गया इस मौके पर महिला थाना अध्यक्ष प्रियंका पांडे ,विजय गुप्ता पूर्व चेयरमैन नगर पालिका परिषद ,सुप्रीत कपूर समाजसेवी, विपिन सिंघल अभिषेक सिंघल सचिन केसरवानी, सर्वजीत अरोड़ा, झारखंडी वार्ड के पार्षद विजेंद्र सिंह पार्षद अनिल सिंह व गणमान्य नागरिक रहे मौजूद