अयोध्या। उत्तर प्रदेश जल निगम संयुक्त समिति ने संघ की लंबित तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्य अभियंता जल निगम कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया इस संबंध में संघ के मंडल सचिव अयोध्या मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जल निगम में सप्तम वेतन मान लागू करने एवं जल निगम को पूर्ववत सरकारी विभाग में परिवर्तित किए जाने तक वेतन व पेंशन ट्रेजरी से सम्बद्ध करते हुए 1 जनवरी 2006 से 11 मार्च 2010 के समस्त वेतनमान का एरियर भुगतान कराने के संबंध में धरना दिया जा रहा है और मुख्य अभियंता जल निगम को ज्ञापन देकर संघ के प्रमुख मांगो जल निगम में सातवें वेतनमान को लागू किए जाने के साथ ही अन्य मूलभूत मांगों पर प्रभावी कार्यवाही किए जाने की मांग की गई। संघ की लंबित मांगों के समर्थन में सहयोग समिति से जुड़े जल निगम कर्मचारियों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन में वीके कनौजिया, राघव राम, गोपाल नारायण, संजीव कुमार, रामजी मिश्रा, पंकज श्रीवास्तव, रेखा तिवारी, शालिनी सिंह, दिनकर सिंह, राधिका, रघुवीर सिंह, पीएम ओझा आदि कर्मचारी नेताओं ने संबोधित किया इस संबंध में संघ के मंडल सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यदि मांगों पर प्रभावी कार्यवाही शीघ्र नहीं होती है संघर्ष समिति आगामी दिनों में बड़े आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी।
Tags Ayodhya and Faizabad उत्तर प्रदेश जल निगम
Check Also
प्राणियों की सेवा ही ईश्वर की सबसे बड़ी पूजा है : महन्त कमलनयन दास
-श्री दीनबन्धु नेत्र चिकित्सालय में आयोजित त्रिदिवसीय निःशुल्क नेत्र चिकित्सा सेवा शिविर का हुआ समापन …