रुदौली-। एफआरयू का दर्जा प्राप्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली परिसर में शुक्रवार को मरीजो व तीमारदारो को राहत देने के उद्देश्य वाटर कूलर लगाया गया। वाटर कूलर लगाने से अब मरीजों को ठंडे पानी की सुविधा का लाभ मिलेगा।सीएचसी अधीक्षक डॉ.पीके गुप्ता ने बताया कि वाटर कूलर लगाने से अब अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों व उनके साथ आने वाले परिजनों को गर्मी में ठंडे पानी की सुविधा का लाभ मिलेगा। डॉ.गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को आवश्यक सुविधाएं मिल सके, इसको लेकर हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
Tags Ayodhya and Faizabad Rudauli मरीजो व तीमारदारो को राहत देने के लिए लगा वाटर कूलर
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …