in

अवध विवि क्रीडा परिषद करेगा ग्रीष्मकालीन खेल महोत्सव

13 से 16 मई के मध्य होगा आयोजन

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के क्रीड़ा परिषद द्वारा दिनांक 13 मई 2019 से 16 मई 2019 के मध्य ग्रीष्मकालीन विशाल खेल महोत्सव 2019 का आयोजन करने जा रहा है। इस आयोजन में विश्वविद्यालय परिसर एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त होगा। यह प्रतियोगिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित के दिशा निर्देशन में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में महिला व पुरूष वर्ग संबंधित वालीबॉल, बॉस्केटबॉल, हैंडबॉल, कबड्डी, रस्साकशी, बैडमिंटन, टेबुल-टेनिस, शतरंज, योगा तथा ताइक्वांडो की प्रतियोगिताएं होनी है। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राएं अंतर-विश्वविद्यालयीय एवं अंतर-महाविद्यालयीय खेलों में अपनी खेल प्रविधियों के माध्यम से प्रतिभाग कर सकेंगे। इस प्रतियोगिता में पर्यवेक्षक की उपस्थिति में आगामी होने वाली अंतर-विश्वविद्यालयीय एवं अंतर-महाविद्यालयीय टीम का चयन, प्रतिभागी टीमों एवं सदस्यों को चयन किया जायेगा। आयोजन के लिए राज्य स्तरीय खेल महोत्सव उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन की सहमति प्राप्त हो चुकी है। विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि खेल महोत्सव प्रतियोगिता में सभी महाविद्यालय अपनी प्रतिभागिता की सूचना को दिनांक 05 मई 2019 तक क्रीड़ा परिषद कार्यालय में उपलब्ध कराना होगा। टीम खेल में प्रतिभाग करने के लिए दो हजार प्रति खेल एवं व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा के लिए प्रति खिलाड़ी पाॅच सौ का शुल्क जमा करना होना। उपकुलसचिव ने बताया कि अर्हता प्रोफार्मा विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है प्रतिभागी छात्र उसे पूर्णकर महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा अग्रसारित कराकर अनुमति प्रमाण पत्र के साथ प्रस्तुत करना होगा। परिसर के क्रीड़ा प्रभारी डाॅ0 मुकेश वर्मा ने बताया कि सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को महाविद्यालय के पहचान-पत्र, आधार कार्ड की मूल कॉपी एवं पूर्व वर्ष के अंक पत्र की छाया प्रति तथा महाविद्यालय का झंडा लाना अनिवार्य होगा।

इसे भी पढ़े  तुलसी स्मारक भवन का 19 करोड़ की लागत से किया जा रहा जीर्णोद्धार

“आर-कंप्यूटिंग फॉर लर्निंग रिसर्च एंड इंडस्ट्रियल एप्लीकेशन” वर्कशाप 27 अप्रैल से 1 मई तक

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के गणित एवं सांख्यिकी विभाग (सेंटर आफ एक्सीलेंस) एवं एकेडमी आफ फिजिकल साइंसेज (आईएपीएस) अयोध्या चैप्टर उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में 27 अप्रैल से 1 मई 2019 तक राष्ट्रीय वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है इस वर्कशॉप में “आर-कंप्यूटिंग फॉर लर्निंग रिसर्च एंड इंडस्ट्रियल एप्लीकेशन“ विषय पर एक सप्ताह का वर्कशॉप का आयोजन होना है। वर्कशॉप में देश के प्रत्येक राज्य से वैज्ञानिक, शिक्षक एवं शोध छात्रों का जमावड़ा हो रहा है। वर्कशॉप के संयोजक प्रो0 एसएस मिश्र ने बताया कि यह वर्कशॉप विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित के दिशा निर्देशन में हो रहा है। इसके लिए विभिन्न कमेटियों का गठन कर दिया गया है जिसमें वर्कशॉप के सचिव डॉ0 अभिषेक सिंह सहित विभाग के अन्य शिक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है। प्रो0 मिश्र ने बताया कि वर्कशॉप का उद्घाटन 27 अप्रैल 2019 को प्रातः 11 बजे गणित एवं सांख्यिकी विभाग के सेमिनार सभागार में किया जाएगा। उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में प्रो0 विजय कुमार, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर एवं मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो0 एसएन शुक्ला होंगे। एक सप्ताह के वर्कशॉप का समापन दिनांक 1 मई 2019 को विभाग के सेमिनार सभागार में अपराह्न 2 बजे से संपन्न होगी।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

मरीजों व तीमारदारों को राहत देने के लिए लगा वाटर कूलर

वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने की तैयारियों की हुई समीक्षा