-तीन दिन पहले कैंट थाना क्षेत्र में हुई थी वरदात
अयोध्या। जनपद के कैंट थाना क्षेत्र में तीन दिन पूर्व एक युवक को साजिशन बर्थडे के बहाने बुलाकर पिटाई कर मरणासन्न किये जाने के मामले में इलाज के दौरान युवक की मौत होने पर पुलिस ने जानलेवा हमले के मुकदमें को हत्या और साजिश में तरमीम किया है। पुलिस ने मामले में तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से आला कत्ल भी बरामद किया है।
बताया गया कि मंगलवार 9 अगस्त को को कुछ युवकों ने कोतवाली नगर क्षेत्र के ककरही बाजार निवासी 30 वर्षीय युवक रतन कुमार यादव उर्फ़ सोनू को बर्थडे पार्टी का हवाला देकर इसी थाना क्षेत्र के अफीम कोठी के आगे स्थित भभूति प्रसाद महाविद्यालय के पीछे बुलाया था। बर्थडे पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर युवकों के बीच आपस में विवाद हो गया और कई युवकों ने मिलकर लोहे की रॉड और डण्डे से रतन कुमार यादव उर्फ़ सोनू की जमकर पिटाई की, जिससे वह मरणासन्न हो गया। मौके पर सात-आठ लोगों के मौजूद होने की बात कही जा रही है। मामले की जानकारी पर पहुंचे परिवारीजनों ने मरणासन्न सोनू को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया था तो हालत गंभीर होने के चलते डाक्टरों ने उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था।
प्रकरण में घायल के भाई प्रीतम कुमार यादव पुत्र गौरीशंकर यादव की तहरीर पर तीन लोगों को नामजद करते हुए जानलेवा हनमले की रिपोर्ट दर्ज की थी। उधर उपचार के गंभीर घायल सोनू का गुरूवार को ट्रामा सेंटर में निधन हो गया। जिसके बाद पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले को हत्या और साजिश की धारा में तरमीम कर दिया।
घटना के विषय में सीओ सिटी शैलेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को बताया कि कैंट पुलिस ने हत्या और साजिश के आरोप में आज तीनों नामजद आरोपियों आनन्द यादव निवासी दिल्ली दरवाजा ककरही बाजार कोतवाली नगर,पंकज यादव निवासी खुर्दाबाद कोतवाली नगर तथा ननकू निषाद निवासी बेगमगंज गढैया थाना कैण्ट को टीले वाली मस्जिद के सामने बन्धे से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशादेही पर कैंट पुलिस ने घटना में प्रयुक्त आला कत्ल एक लोहे की सरिया, एक डण्डा व एक डण्डे के टूटे हुए तीन टुकड़े बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों का दर्ज मुकदमें में चालान किया गया है।