पाक्सो एक्ट में वांछित किया गया गिरफ्तार

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सक्रिय अपराधियों एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर अयोध्या के हुकुम तहरीरी सूचना के क्रम में प्र0नि0 दीपेन्द्र सिंह थाना रौनाही के नेतृत्व में उ0नि0 अरविन्द कुमार मय हमराही का0 संजय कुमार के थाना हाजा से रवाना होकर वास्ते देखभाल क्षेत्र शान्ति व्यवस्था व तलाश वांछित अभियुक्त में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास की सूचना मिली कि आपके थाने के मुकदमें से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त वसीम जो सोहावल चैराहे पर खड़ा है वह कहीं जाने की फिराक में है यदि जल्दी करें तो पकड़ा जा सकता है । इस सूचना पर उ0नि0 व हमराही आरक्षी के सोहावल चैराहे पर मय मुखबिर के आये तो मुखबिर ने बताया कि वह व्यक्ति जो सामने खड़ा है वही व्यक्ति वसीम है इतना कहकर मुखबिर चला गया कि हम पुलिस वाले उस खड़े हुए व्यक्ति के पास पहुँचे कि वह व्यक्ति हम पुलिस वालो को देखकर तेज कदमों से जाने लगा कि पुलिस बल की मदद से उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया पकड़े गये व्यक्ति का नाम समीम पुत्र वसीम नि0 ग्रा0 सद्दाम का पुरवा मौजा भिटौरा थाना रौनाही जनपद अयोध्या है जो मु0अ0सं0 382ध्19 धारा 354, 354क, 294, 506 भा.द.वि व 7 ध् 8 पोक्सो अधि0 व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट में वांछित चल रहा था जिसे सोहावल चैराहे से गिरफ्तार किया गया ।

इसे भी पढ़े  फिल्म दर्शनः संभाजी के बलिदान ने खींचा संतों का ध्यान
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya