रूदौली। मवई थाना पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर मु.अं.सं. 54/19 आईपीसी की धारा 379 में वांछित अभियुक्त गौरव सिंह पुत्र राजकुमार सिंह निवासी ग्राम अमहटा को सैदपुर के पास करौंदी तिराहे से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से एक मोबाइल व 100-100 की चार नोट बरामद हुई। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल में एसआई जयकिशोर अवस्थी आरक्षीगण ओम प्रकाश गिरि व आशीष कुमार शामिल थे।
Tags ayodhya Faizabad चोरी मवई थाना वांछित गिरफ्तार
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …