-रौनाही पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में मुकदमे में वांछित चल रहे अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह अपने हमराही हेड कांस्टेबल मुकेश यादव कांस्टेबल श्याम सुंदर महिला आरक्षी ललिता तिवारी के साथ क्षेत्र में गश्त पर निकले थे कि जरिए मुखबिर सूचना मिली कि अपराध संख्या 387/ 2022 वांछित अभियुक्त लखौरी गांव में मौजूद है।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने घेराबंदी करके अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। रौनाही थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जामा तलाशी और पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपना नाम आशुतोष तिवारी उर्फ शिवम उर्फ गुड्डू पुत्र अरविंद तिवारी निवासी ग्राम देवरी तारन पट्टी पोस्ट कटरा चुघ्घूपुर थाना जयसिंहपुर जिला सुल्तानपुर बताया।आरोपी जिला पंचायत सदस्य पर हुये हमले में वांछित था स गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।