in

विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, तीन भर्ती

– पांच के खिलाफ बलवा, मारपीट, जानलेवा हमला आदि की धारा में केस दर्ज

अयोध्या। रौनाही थाना क्षेत्र में एक मस्जिद के प्रबंधकीय विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में घायल तीन लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने एक पक्ष की शिकायत पर पांच के खिलाफ बलवा, मारपीट, जानलेवा हमला आदि की धारा में नामजद केस दर्ज किया है।

पुलिस को दी गई शिकायत में कोला गांव निवासी लाल मोहम्मद पुत्र अमी उल्ला का कहना है कि वह दरगाह मस्जिद का सदर है। मस्जिद के इंतजामिया कमेटी में बेलाल अहमद पुत्र अतीक अहमद को निकालना चाहता है। इसी रंजिश को लेकर शुक्रवार की देर शाम जब वह घर लौट रहा था तो रास्ते में रसूलपुर मोड़ पर घात लगाकार बैठे बेलाल अहमद, उसके भाई नज्जन तथा सद्दाम हुसैन, तलहा जमाल व जमाल अशरफ आदि ने लाठी-डंडा व कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया तथा कट्टे से फायर किया।

वह भागकर घर में घुसा तो हमलावरों ने घर में घुसकर उसे तथा सलमा, नसीर, मतीन को भी मारापीटा, कुल्हाड़ी के प्रहार से सलमा व नसीर के सिर में गंभीर चोट आई।    थाना प्रभारी रौनाही संतोष कुमार का कहना है कि एक पक्ष की शिकायत पर पांच के खिलाफ बलवा, मारपीट, जानलेवा हमला आदि की धारा में केस दर्ज किया गया है। घायलों को उपचार के लिए भेजवाया गया है।

इसे भी पढ़े  विकास कार्यो का समय पर फीड कराएं डाटा और करें उसका अनुश्रवण : गौरव दयाल

What do you think?

Written by Next Khabar Team

प्लेटफार्म और बोगी के बीच ट्रैक पर गिरा बुजुर्ग, मौत

जिला पंचायत सदस्य पर हमले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार