फैजाबाद। जिले के वामदल भाकपा, माकपा,भाकपा माले द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों में लगातार हो रही भारी मूल्यबृद्धि,राफेल घोटाले जैसे भ्रष्ट्राचार व सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में तहसील सदर के सामने तिकोनिया पार्क में धरना प्रदर्शन आयोजित किया तथा धरना स्थल से गांधी पार्क सिविल लाईन तक पैदल मार्च करके 11 सूत्रीय मांग पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा गया।धरने की अध्यक्षता सीपीआई के जिलासचिव कामरेड रामतीर्थ पाठक व सीपीएम के जिलासचिव कामरेड माताबदल ने की।और संचालन भाकपा माले के जिला प्रभारी कामरेड अतीक अहमद ने किया।
धरने को संबोधित करते हुए भाकपा राज्यकमेटी सदस्य कामरेड अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार जनता की मूलभूत संस्याओं के प्रति गंभीर न होकर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने में लगी हुई है,महगाई एवं भ्रष्ट्राचार से आम जनता बुरी तरह त्रस्त है। जनवादी नौजवान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि भाजपा सरकार युवाओ को रोजगार उपलब्ध कराने पूरी तरह विफल है सरकार की वर्तमान आर्थिक नीतियां जनविरोधी है जिससे रोजगार का संकट बढ़ता ही जा रहा है। खेतमजदूर सभा के जिलाध्यक्ष अखिलेश चतुर्वेदी ने कहा कि इस सरकार में सबसे ज्यादा प्रभावित मजदूर और किसान है।
इप्टा के जिलाध्यक्ष कामरेड अयोध्या प्रसाद तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार कारपोरेट जगत के लगभग 4 लाख करोड़ का कर्जा माफ कर सकती है लेकिन आत्महत्या कर रहे किसानों के लिए कुछ भी नही है। धरने को प्रमुख रूप से किसान नेता सुरेश यादव,इंकलाबी नौजवान सभा के नेता कामरेड उमाकांत विश्कर्मा ,अफाक उल्लाह,आशीष कुमार,जनौस जिलाध्यक्ष कामरेड धीरज द्विवेदी,शिवधर द्विवेदी,भानू कश्यप,सूर्यकांत पांडेय,सीताराम वर्मा एडवोकेट,अमरनाथ उपाध्य,अशोक यादव,राम सिंह,माकपा नागरमहासचिव कामरेड रामजी तिवारी,कामरेड अनुरुद्ध मौर्या,आफताब इंकलाबी,अवदेश निषाद,हृदयराम निषाद आदि ने संबोधित किया। धरने में प्रमुख रूप से जनौस के वरिष्ठ नेता कामरेड विश्वजीत सिंह राजू,आशीष पांडेय, राजेश वर्मा,सुमन लता ,भानमती,हरीश कुमार,मोहम्द मुजीब,विपत राम,प्रेमवती,करिया रावत कृष्ण कुमार मौर्य,श्रीपाल शर्मा, रितिक श्रम,परमेन्द्र,ओमप्रकाश यादव,पप्पू सोनकर,दीपक कुमार,जालपा सिंह,सुभद्रा चैहान आदि सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
वामदल ने पैदल मार्च निकाल किया प्रदर्शन
24
previous post