-पुलिस ने दोनों पक्ष से तीन लोगों का शान्ति भंग में किया चालान
सोहावल। रौनाही थाना क्षेत्र की ग्राम सभा चिर्रा के मजरे भवानी का पुरवा में रास्ते की विवादित दीवाल को दबंगों ने गिरा दिया स संरक्षण का आरोप पुलिस पर लगाया जा रहा है स मामले को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई तो लगभग 3 लोग चोटहिल हुये स मौके पर पहुंची 112 नंबर पुलिस ने महिला सहित चार लोगों को लेकर थाने पहुंचाया स जिनमें 3 लोगों को शांति भंग में चालान कर जेल भेज दिया गया। आरोप है कि शनिवार की शाम स्वर्गीय मुन्नीलाल के परिजनों द्वारा बनाई गई पक्की दीवार को विपक्षी मदन लाल सत्य नाम सदन लाल आदि ने बलपूर्वक गिरा दिया
शिकायत के मुताबिक इस कार्य में रौनाही पुलिस के दरोगा अमित कुमार व दो सिपाहियों की मिलीभगत के संरक्षण में दबंगों ने इस बात की शिकायत जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंद्र पति स्वर्गीय मुन्नीलाल लिखी है की मारपीट में घायल चोटहिल अपना इलाज करा कर सारा दोष पुलिस पर मढ़ा है स एसएसपी को महिला द्वारा दिये गये शिकायती पत्र में आरोप है कि पुलिस संरक्षण में दबंगों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ किया, कीमती सामान तोड़ा दरवाजा तोड़ा घर में एक लड़के के गले से चेन खींची और घ्13 सौ जेब से नगद निकालकर ले लिया स मामले में पुलिस का नाम आने पर किनारा करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक ने शिकायत लेने से इन्कार किया तब पीड़िता ने देर रात एस एस पी को प्रार्थना पत्र दिया स इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट हुई है स दीवार गिराई गई है स मामले में दोनों पक्ष का शान्ति भंग में चालान किया गया है स अभी कोई तहरीर नहीं मिली फिर भी मौके की छानबीन करायी जा रही है।