लायन्स क्लब के तत्वाधान में निकाली गयी यात्रा
रुदौली। अयोध्या मसले पर आने वाले फैसले के मद्देनजर लायन्स क्लब के तत्वाधान में रुदौली नगर में रविवार को वाक एंड संवाद फार सद्भवाना यात्रा निकाली गई।यात्रा के माध्यम से आम जनमानस को आपसी भाई चारे के साथ रहने का संदेश दिया गया।यात्रा में अफसरों के साथ रुदौली के दोनों समुदायों के प्रबुद्ध जन व छात्र शामिल रहे।यात्रा को अपर जिलाधिकारी प्रशासन सन्तोष कुमार सिंह व एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह ने कोतवाली गेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।कोतवाली से शुरू हुई यात्रा नवाब बाजार ,कटरा होते हुए विश्व प्रसिद्ध हिन्दू मुस्लिम एकता की प्रतीक मखदूम साहब की दरगाह पहुची।जहां पर यात्रा में शामिल लोगों ने अमन चैन की दुआ की।यहां से निकलकर सद्भवाना यात्रा पौराणिक हनुमान किला मन्दिर पहुची।जहाँ पर लोगो ने मत्था टेक हनुमान जी से आपसी भाई चारा व गंगा जमुनी तहजीब कायम रहे की कामना की ।वन्देमातरम,हिन्दू मुस्लिम भाई भाई व इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाते हुए यात्रा पूर्व माध्यमिक विद्यालय रुदौली में पहुच सभा मे तब्दील हो गई। सभा को सम्बोधित करते हुए एडीएम प्रशासन अयोध्या संजय सिंह ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा रुद्र यानी भगवान शंकर व अली की नगरी रुदौली है।यहां कौमी एकता की बयार बहती है। उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि इसीलिए एकता से रहे मजबूती से रहे ।किसी अफवाह पर ध्यान न दे। जो भी फैसला आये उसका सम्मान करें ।आपसी सद्भाव बनाये रखे।वही एसपी ग्रामीण ने सद्भावना यात्रा के आयोजक लायन्स क्लब के डिस्ट्रिक चेयरमैंन डॉ निहाल रजा की तारीफ करते हुए कहा कि यात्रा में दोनों सम्प्रदायों के लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।और गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल पेश की ।उन्होंने अपील की कि एकजुटता बनाये रखें।ये महसूस करे कि हम सभी हिंदुस्तानी है।इससे बड़ा कोई मजहब नही और न कोई धर्म है।प्रत्येक परिस्थिति मे हम हिन्दुस्तान को मजबूत करेंगे।साहित्यकार अनवार हुसैन ने कहा कि एवरेस्ट की चोटी से यह पैगाम फैला दो कि हम एक है एक है एक रहेंगे।वही शाह हयात मसूद गजाली व राजेश गुप्ता ने रुदौली की गंगा जमुनी तहजीब को बरकार रखने की अपील की।लायन्स क्लब के चेयरमैन डॉ निहाल रजा ने रुदौली के इतिहास के बारे में बताते हुए प्रशासन को भरोसा दिलाया कि रुदौली वासी गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखेंगे।यात्रा में शामिल लोगों को एडीएम प्रशासन ने भारत की एकता व अखण्डता को कायम रखने की शपथ भी दिलाई। इस मौके पर एसडीएम रुदौली विपिन सिंह,सीओ डॉ धर्मेन्द्र यादव,कोतवाल विश्वनाथ यादव, विधायक पुत्र आलोक यादव ,पूर्व नपाप अध्यक्ष अशोक कसौंधन,दुर्गेश श्रीवास्तव,नजीर अब्बास, सत्यदेव गुप्त,डॉ शरीफ,सिबली,विपिन यादव,चौकी प्रभारी सन्तोष त्रिपाठी ,शुजागंज प्रभाकर यादव,राम खिलाड़ी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।