सपा की तरफ बढ़ रहा आम आदमी का झुकाव : दान बहादुर सिंह

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

समाजवादी शिक्षक सभा की बैठक में शिक्षक एमएलसी चुनाव पर हुई चर्चा

अयोध्या। समाजवादी शिक्षक सभा की जनपद ईकाई की बैठक गोरखपुर फैजाबाद शिक्षक निर्वाचन की मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के सम्बन्ध में आहुति की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष दान बहादुर ने कहा कि जो शिक्षक साथी अभी तक मतदाता नहीं बने वो फार्म भर लें, क्योंकि अन्तिम तिथि 6 नवम्बर है, सभी शिक्षकों को फार्म भरना है। विधानसभा उपचुनाव के परिणाम परिलक्षित करते हैं कि सपा की तरफ आम जनता का झुकाव बढ़ रहा है इसलिए हम शिक्षक विधान परिषद की सीटें आराम से जीत सकते हैं। शिक्षक और कर्मचारी इतने पीड़ित हैं कि वह केवल समय का इन्तजार कर रहे हैं। हर विभाग में पद कम किये जा रहें हैं। सरकारी क्षेत्रों को निजि क्षेत्रों में सौंपने की तैयारी राज्य एवं केन्द्र सरकार कर रही है।
गोरखपुर फैजाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से अयोध्या जिला कमेटी के सदस्य अवधेश कुमार यादव को प्रत्याशी बनाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 मान सिंह ने अयोध्या जनपद को महत्व दिया है, जिसके लिए जिला कमेटी अपने नेताओं का आभार व्यक्त करती हैं। बैठक को सम्बोधित करते हुए अवधेश यादव ने कहा कि समाजवादी के एम0एल0सी0 विधान परिषद में भेजिए, शिक्षकों कर्मचारियों का चाहे जो सरकार हो, अहित नहीं कर सकेगी और 2022 में सपा सरकार बनने पर जितना वर्तमान सरकार कर्मचारियों शिक्षकों का नुकसान कर रही है सब ठीक कर दिया जायेगा और जितने वर्तमान सरकार के काले कानून हैं, सब निरस्त करके और उनके काले कारनामों को उजागर किया जायेगा। डॉ0 घनश्याम यादव का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। बैठक का संचालन महासचिव डॉ0 घनश्याम यादव ने किया। बैठक में पूर्व बी0एस0ए0 राम लखन यादव, डॉ0 अवनीश प्रताप सिंह, अम्बुज मालवीय, सन्त प्रसाद मिश्र, रवीन्द्र गुप्ता, विमल सिंह यादव, अक्षतेश्वर प्रसाद दूबे, अनन्त राम यादव, रमेश कुमार सिंह, सुरेन्द्र कुमार यादव, छोटे लाल यादव, देवमणि कनौजिया, जिला महासचिव बख्तियार खान, देशराज, विद्याभूषण, गोविन्द यादव। अन्त में समाजवादी शिक्षक सभा के अध्यक्ष की भाभी व जिला सचिव जगन्नाथ यादव की माता के निधन पर शोक सभा हुई।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya