यातायात के नियमों की दिलायी गयी शपथ
फैजाबाद। विगत वर्षो के भांति इस वर्ष भी 18 नवम्बर,को सड़क दुर्घटनाओं में मृत व्यक्तियों की स्मृति में वॉकथॉन निकाला गया। इसकी शुरूवात प्रातः 09ः00 बजे प्रधान डाकघर सिविल लाइन्स से हुई और समापन राजकीय इण्टर कालेज में हुआ। वॉकथॉन को अयोध्या वेदप्रकाश गुप्ता, व रूदौली क्षेत्र के विधायक राम चन्द्र यादव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (नगर), विन्ध्यवासिनी राय, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) शिखर ओझा, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) बी0के0 अस्थाना, यात्रीकर अधिकारी शैलेन्द्र तिवारी, सम्भागीय निरीक्षक तारकेश्वर मल्ल, प्रधानाचार्य जी0आई0सी0 रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, यातायात उप निरीक्षक इन्द्रजीत यादव, रवि सिंह तथा परिवहन विभाग के प्रवर्तनकर्मी व स्टाफ के लोग उपस्थित रहें। वॉकथॉन में विभिन्न विद्यालयों के करीब 300 बच्चों व अन्य व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान लोगों को यातायात के नियमों को जानकारी देते हुए नियमों का पालन की अपील की गई तथा तत्सम्बन्धी पम्पलेट वितरित किये गये। सांय 05ः00 बजे सड़क दुर्घटनाओं मृत लोगों की आत्मा की शान्ति के लिए शहर के पुष्पराज चौराहे पर मोमबती जलाकर प्रार्थना की गयी। इस अवसर पर लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी दी गयी और यातायात के नियमों का शपथ भी दिलायी गयी।