मिल्कीपुर में निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली
अयोध्या। ग्रामीण इलाकों में भी चला मतदाता जागरूकता का अभियान। स्वीप प्रभारी/मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनन्द ने स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड मिल्कीपुर मंे मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। आयोजित रैली में बड़ी संख्या कर्मचारी, स्थानीय निवासी एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में शत् प्रतिशत मतदान हेतु संकल्प लेते हुए 32 ग्रामों एवं बाजारों से होते हुए ग्रामीण जनता को जागरूक किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी को घर से निकलकर मतदान करने हेतु बड़े पैमाने पर स्वयंसेवकों का सहयोग लेने एवं आम जनता से सहयोग की अपेक्षा की है। यह रैली विकास खण्ड मिल्कीपुर से होते हुए कुचेरा बाजार के रास्ते हरिग्टनगंज के कई ग्रामों से होते हुए वापस विकास खण्ड मिल्कीपुर में समाप्त हुई। उक्त रैली एसडीएम मिल्कीपुर श्री के0डी0 शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी एस वर्धन सिंह, जिला समन्वयक दीपक कुमार सेन, एडीओ पंचायत विनोद सिंह, मास्टर ट्रेनर अजय, महेन्द्र यादव एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें। रैली को सम्बोधित करते हुये मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि एक मजबूत लोकतन्त्र के लिये बड़ी संख्या में मतदान होना आवश्यक है और इसके लिये जिला प्रशासन सहित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चाहे वह किसी भी पद होें अपने क्षेत्र के लोगो से सम्पर्क कर उन्हें मतदान के दिन बूथ तक लाने में अपनी अहम भूमिका निभायें। उन्होनें कहा कि रिकार्ड मतदान के लिये सभी का सहयोग अपेक्षित है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान के दिन स्वयं निकलकर अपने साथ अपने पड़ोसी को मतदान के लिए मतदान बूथ तक लाना चाहिए। एक मतदाता के साथ दूसरे मतदाता के जुड़ने पर निश्चित रूप से रिकार्ड मतदान होगा।