in ,

सभी दल करें आदर्श आचार संहिता का पालन :अनुज कुमार झा

ईवीएम व वीवी पैट का कराया गया प्रथम रैण्डमाइजेशन

अयोध्या। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 हेतु कुल बूथो के सापेक्ष 12 प्रतिशत अधिक कुल 2354 बैलेट यूनिट व कन्ट्रोल यूनिट तथा 22 प्रतिशत अधिक कुल 2563 वीवी पैट का EVM MANAGMENT SYSTEM (EMS) के माध्यम से प्रथम यादृच्छिकीकरण (रैण्डमाइजेशन) आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा ने मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनन्द, मुख्य राजस्व अधिकारी/उप निर्वाचन अधिकारी पुरूषोत्तम दास, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी संजीव व विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एनसीपी के अनिल कुमार जायसवाल, बहुजन समाज पार्टी के मुस्तफा अली, समाजवादी पार्टी के कृष्ण कुमार पटेल, भाजपा के संजीव सिंह, कांगे्रस के उग्रसेन मिश्रा, सुनील कुमार पाठक तथा आरएलडी के अजय कुमार की उपस्थिति में विकास भवन स्थित जिला सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) के वीडियो कान्फे्रसिंग रूम में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र वार कराया।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री झा ने याद्दृच्छीकरण (रैण्डमाइजेशन) से पूर्व उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को रैण्डमाइजेशन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। उन्होनें लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 को पारदर्शी, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु प्रयोग में लायी जाने वाली ईवीएम एवं वीवी पैट प्रथम याद्दृच्छीकरण (रैण्डमाइजेशन) से समय उपस्थित राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को अवगत कराया कि जनपद के सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की ईवीएम एवं वीवी पैट स्ट्रांग रूम में रखी थी, जिसे आज प्रथम याद्दृच्छीकरण (रैण्डमाइजेशन) के पश्चात विधान सभावार स्ट्रांग रूम के सीरियल नम्बर मिलान कर स्ट्रांग रूम में रखी जायेगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधान सभावार बैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट व वीवी पैट के बारे में बताया कि अयोध्या विधान सभा क्षेत्र के 396 बूथो के लिये 444 बीयू व सीयू तथा 484 वीवी पैट, मिल्कीपुर विधान सभा क्षेत्र के 436 बूथो के लिये 489 बीयू व सीयू तथा 532 वीवी पैट, बीकापुर विधान सभा क्षेत्र के 419 बूथो के लिये 470 बीयू व सीयू तथा 512 वीवी पैट, गोसाईगंज विधान सभा क्षेत्र के 453 बूथो के लिये 508 बीयू व सीयू तथा 553 वीवी पैट तथा रूदौली विधान सभा क्षेत्र के लिये 443 बीयू व सीयू तथा 482 वीवी पैट का रैण्डमाइजेशन किया गया। जिसमें बूथो के सापेक्ष 12 प्रतिशत रिजर्व बैलेट यूनिट व कन्ट्रोल यूनिट तथा 22 प्रतिशत रिजर्व वीवी पैट सम्मिलित है। उन्होंने बताया कि आयोग के दिशा निर्देशानुसार प्रथम रैण्डमाइजेशन हो जाने विधान सभावार ईवीएम व वीवी पैट स्ट्रांग रूम में रैण्डमाइजेशन प्रिन्ट के अनुसार रखी जायेगी।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री झा ने कहा कि सभी राजनैतिक पार्टियो आदर्श आचार संहिता का पालन करें। किसी सार्वजनिक प्राॅपट्र्री, पोल व क्राश रोड पर झण्डा न लगायें। इस अवसर पर एसओसी बी0डी0 पाण्डेय व निर्वाचन पटल सहायक मो0 तौसीफ आदि उपस्थित रहे।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

Comments are closed.To enable, click "Edit Post" page on top WP admin bar, find "Discussion" metabox and check "Allow comments" in it.

3 Comments

ग्रामीण इलाकों में चला मतदाता जागरूकता अभियान

कुल्हाड़ी से काटकर भतीजों ने चाचा को उतारा मौत के घाट