अयोध्या। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अयोध्या के द्वारा आयोजित भारत विजय अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यकर्ताओ द्वारा विभिन्न शैक्षिक संस्थानों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। छात्रा कार्यकर्ताओ द्वारा विद्यालय परिसरों में रंगोली बनाकर नेशन फर्स्ट वोटिंग मस्ट का संदेश देते हुए सभी से शत प्रतिशत मतदान करने व कराने की अपील की द्य छात्र कार्यकर्ताओ द्वारा परिसरो में जाकर भारत विजय अभियान के विषय को रखा गया तथा यूथ चला बूथ के माध्यम से युवाओं को प्रेरित किया गया द्य यह चुनाव भारतीयता व भारतीय संस्कृति के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बृजेश वर्मा ने कहा कि एबीवीपी कार्यकर्ता शतप्रतिशत मतदान करा कर देश में वैमनस्य फैलाने वाले लोगों एंव विचारों को रोकने का कार्य करेंगे द्य विश्विद्यालय सम्पर्क कार्य प्रमुख व लोकसभा संयोजक विवेक सिंह ने भारत युवा शक्ति है। युवाओं को उनकी शक्ति का अहसास कराने के साथ ही देश में राष्ट्रवादी व देशप्रेमी सरकार की जरूरत है। इस दौरान मुख्य रूप से अन्नू तिवारी , आकांक्षा पांडेय , सोनम सिंह , शिल्पा पांडेय , कोमल , प्रांत कार्यकारणी सदस्य अंकुर सिंह , युगल तिवारी , शिवम मिश्रा , अभिषेक कुमार , गौरव कुमार , जिला संगठन मंत्री अजय प्रताप आदि उपस्थित रहें ।
Tags Ayodhya and Faizabad अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तदाता जागरूकता अभियान
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …