मतदाता जागरूकता रैली का जगह जगह हुआ भव्य स्वागत
रुदौली। जिले के प्रख्यात समाजसेवी विनोद सिंह के नेतृत्व में रविवार को पूरे रूदौली विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रो में हज़ारो मोटरसाइकिल सवार मतदाताओ के साथ विशाल मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ रूदौली की उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह व सीओ धर्मेंद्र यादव ने संयुक्तरूप से हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर तहसीलदार शिव प्रसाद, नायाब तहसीलदार पैगाम हैदर कोतवाल विश्वनाथ यादव, मवई कोतवाल विनोद यादव पटरंगा संतोष सिंह अपने अपने क्षेत्रों में रैली की सुरक्षा मे तैनात रहे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से रैली में एक एम्बुलेंस साथ रही। । इस दौरान विनोद कुमार सिंह ने कहा कि ऐसा समय बार बार नहीं आता है । पांच साल में आपको एक बार देश की सरकार चुनने का अवसर मिलता है । ऐसे मौके को कभी भी गंवाना नहीं चाहिए । आपका का एक एक वोट बहुत कीमती है । इसलिए मतदान के दिन पहले अपना वोट दें और इसके बाद कोई दूसरा काम करें । मतदान को लोकतंत्र का प्रमुख हथियार बताया और हर व्यक्ति को अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक जिम्मेदार समाज का निर्माण करने में अपना योगदान करने की अपील की ।रैली रुदौली मुख्य बाजार से होते हुए बाबा बाजार से उमापुर से मवई होते हुए पुनः भेलसर में आकर समाप्त हुई। रैली के बाबा बाजार पहुँचने पर जग प्रसाद रावत के नेतृत्व में सैकड़ो नवजवानों ने 51 किलो की माला पहनाकर रैली के आयोजक समाजसेवी विनोद सिंह का भव्य स्वागत करते हुए रैली में शामिल हुए।कुढ़ा प्रधानपति पारस नाथ ने रैली का भव्य स्वागत करते हुए पुष्प वर्ष किया।बता दे की मतदाता जागरूकता रैली के रूप में रविवार को रूदौली में निकली जनपद की सबसे बड़ी मतदाता रैली माना जा रहा। रैली के समापन के बाद समाजसेवी ने सभी अधिकारियों का तथा रैली में शामिल सभी साथियों प्रबुद्ध जनों सहित मतदाताओ का आभार प्रकट किया। रैली में शामिल लोगों के लिए समाजसेवी ने जलपान के साथ उत्तम भोजन की भी व्यवस्था किया। रैली में मो0 असलम, धर्मेंद्र सिंह, महेश रावत,अनिल मिश्र, जितेंद्र यादव उर्फ नीरज बीडीसी, अनूप मिश्रा, इंजी0 सरफराज खान, विष्णु प्रताप सिंह , अनुराग सिंह , बलराम सिंह, अम्बरेश यादव , विकासवीर यादव, राम मगन यादव, सत्यपाल सिंह, रेहान खान, नान्ह महराज, ज्ञान चंद मिश्र, बालचन्द गुप्ता, मो0 अजहर, प्रतिष यादव, तेज बहादुर सिंह, रामसकल वर्मा प्रधान, छोटू वर्मा, विवेक वर्मा, शोभाराम यादव, खेदू बीडीसी ,संदीप यादव आदि हज़ारो लोग शामिल रहे।