अयोध्या। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे गये 3 ‘‘मतदाता जागरूकता रथ” को तहसील रूदौली, सोहावल व मिल्कीपुर क्षेत्र में मतदाताओं को बड़ी संख्या में मतदान के लिए जागरूक करने हेतु अपर जिलाधिकारी (नगर) विन्ध्यवासिनी राय, वित्त एवं राजस्व मदन चन्द दुबे तथा एसपी सिटी अनिल सिंह सिसौदिया ने झण्डी दिखाकर रथ को रवाना किया।
अपर जिलाधिकारी नगर विन्ध्यवासिनी राय ने बताया कि विगत दिनों ईवीएम मशीन के प्रति हुए दुष्प्रचार के दृष्टिगत आयोग ने ईवीएम मशीन की पारदर्शिता के साथ ईवीएम पूर्ण रूप से मतदान के लिए सुरक्षित है से जन-जन तक अपनी बात पहुंचाने तथा ईवीएम के पगति जन सामान्य के विश्वास को जागृत करने के लिए एलईडी वैन को संचालन हेतु भेजी गई है। उन्होनें बताया कि एलईडी वैन द्वारा मतदाता के अन्दर मतदान के प्रति उत्साह पैदा करने के साथ लोगो को ईवीएम व वीवीपैट के बारे में विस्तार से बतायेगी। एलईडी वैन के संचालन हेतु बूथवार कार्य योजना बनाई गई है। बूथवार एलईडी वैन अपने साथ ईवीएम व वीवी पैट लेकर जायेगी तथा वैन द्वारा सचित्र प्रदर्शन के साथ-साथ हर बूथवार वोट डलाकर डेमो करायेगी। अधिकारियों ने सभी से अपील की है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे गये प्रचार वाहन के निकट पहुंचकर अपने-अपने बूथवार पहुंचकर डेमो में सहयोग करें। यह कार्यक्रम 01 माह तक अनवरत चलेगा। 20 दिन बाद वैन को तहसील सदर व बीकापुर भेजी जायेगी।
8
previous post