स्वच्छ वायु की दिशा में शिक्षण परिसर बनेगा प्रेरणादायी
अयोध्या। पर्यावरण के प्रति समर्पित 100 प्रतिशत उत्तर प्रदेश अभियान, अवध पीपल्स फोरम एवं जिला फोरम के अंतर्गत झुनझुनवाला पी.जी कालेज के एन.एस.एस. कैम्प के अंतर्गत वायु प्रदूषण के सन्दर्भ में विद्यार्थियों के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में अवध पीपल्स फोरम के अभियानकर्ताओं के साथ साथ महाविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने भाग लिया. और अंत में वायु प्रदूषण के समाधान के रूप में परिसर में सौर ऊर्जा के प्रयोग का संकल्प लिया गया।
“100 प्रतिशत उत्तर प्रदेश अभियान एवं अवध पीपल्स फोरम की ओर से श्री आफ़ाक़ ने बताया किया, छात्र-छात्राओं को दिन प्रतिदिन बढ़ते वायु प्रदूषण से सचेत करने के लिए एवं इसके समाधान की दिशा में प्रदेश भर में विभिन्न कैंपसों में जागरूकता कार्येक्रम किया जा रहा है. इसी क्रम में आज झुनझुनवाला पी.जी, फैज़ाबाद में किया गया है. जिसमे बच्चों को वर्तमान वायु प्रदूषण के संकट से अवगत कराया गया. साथ ही हालिया लांसेट के रिपोर्ट का हवाला दे कर बताया कि 2 लाख 60,000 से अधिक मौते 2017 में केवल उत्तर प्रदेश में हुई है. इस प्रकार अनेक आंकड़े एवं रिपोर्टे आ रही हैं जो प्रदेश में गहराते वायु प्रदूषण के संकट को प्रदर्शित कर रही है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. करुणेश तिवारी जी ने बताया कि आयोजकों का स्वागत करते हुए कहा कि आज प्रदेश भर में वायु प्रदूषण का संकट लगातार गहराता जा रहा है. इस सन्दर्भ में लोगों और सरकार को एक सार्थक प्रयास करने की आवश्कता है. आज के कार्येक्रम से सभी बच्चों में वायु प्रदूषण को लेकर जागरूकता बढ़ी है. चूँकि यही हमारी भावी पीढ़ी है और इन बच्चो को पर्यावरण संरक्षण के लिए सचेत होना अति आवश्यक है. साथ ही उन्होंने बताया कि महाविद्यालय की ओर से स्वच्छ वायु की दिशा में प्रयास के लिए महाविद्यालय परिसर में शीघ्र ही सोलर रूफ टॉप स्थापित किया जायेगा। कार्यक्रम में महाविद्यालय मुख्य नियंता डॉ डी. पी. सिंह, एन. एस. एस. समन्व्यक ओझा,ं महाविद्यालय के विद्यार्थी, जिला फोरम के सदस्य शिवांशु मिश्रा, दीपक कुमार, अवध पीपल्स फोरम एवं 100 प्रतिशत उत्तर प्रदेश अभियान के साथी आदि ने सक्रियता से भाग लिया।