अबूधाबी में सम्मानित किये गये अयोध्या के विवेक तिवारी

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-सामाजिक कार्यो के लिए दिया गया सम्मान

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या की सनातन संस्कृति प्रसार और अवधी भाषा को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए हमेशा प्रयासरत अंतरराष्ट्रीय अवधी परिवार के संरक्षक विवेक तिवारी को उनके सामाजिक कार्यो के लिए सम्मानित किया गया।
संयुक्त अरब अमीरात में बिहार झारखंड और पूर्वांचल की संस्कृति के पहचान बनाये रखने की प्रतिबद्ध संस्था बिहार समाज अबुधाबी के सदस्यों ने दिवंगत गायक केके के याद में संगीत संध्या का आयोजन किया इसमें सदस्यों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम शुरू करने से पहले संस्था के सदस्यों औरअतिथिओं ने बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे में दिवंगत यात्रियों के श्रद्धांजलि के लिए १ मिनट का मौन रखा बच्चो ने नृत्य प्रस्तुत किया , एक से बढ़ के एक शानदार कलाकार और संचालको ने अपना जौहर दिखाया।

मुख्य अतिथियों में अबुधाबी इंडियन स्कूल के प्राचार्य श्री नीरज भार्गव ,अबुधाबी मंदिर के डायरेक्टर प्रणव देसाई ,इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर अकउंटेंट ऑफ़ इंडिया अबुधाबी चैप्टर प्रेजिडेंट जॉर्ज जॉन ,इन्दिअल बुसिनेस एंड प्रोफेशनल ग्रुप प्रेजिडेंट श्री पैडी ,इंडियन पीपल फोरम कन्वेनर डॉ स्वप्निल , को कन्वेनर अलोक तुतेजा ,महासचिव विनायक आप्टे ,डरेक्टर सेफ लाइन तुषार त्रिवेदी ,महानिदेशक लीज प्लान अजय नारायण ,जामिआ अलुमनी फाउंडर प्रेजिडेंट परवेज सिद्दकी ,साथ ही बिभिन्न राज्यों के समाज प्रेजिडेंट उपस्थित थे गुजरात समाज से तुषार पटनी,तमिल समाज से शिवा कुमार।, बंगाली से प्रदीप सेन शर्मा ,ओड़िआ से दीपक दास इत्यादि भोजपुरिआ समाज दुबई से लोकेश मिश्रा ,अवधी परिवार से अयोध्या निवासी विवेक तिवारी को उनके सामाजिक कार्यो के लिए सम्मानित किया गया.

विवेक तिवारी ने बिहार समाज के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा अयोध्या प्रभु राम जी की जन्मभूमि और बिहार माँ सीता जी की जन्मभूमि है हमारा ये मधुर रिश्ता त्रेता युग से चला रहा है. बिहार के लोगों अतिथि भाव पूरे विश्व में लोग सराहते है. बिहार समाज अबूधाबी के संस्थापक दिवाकर प्रसाद की जितनी तारीफ की जाय उतनी ही कम,होली, दिवाली, छठ जैसे सभी त्योहारों को मनाने के लिए आपकी टीम सारी तैयारी करती है।

इसे भी पढ़े  नाला व सड़क निर्माण पूरा करने के पहले मैपिंग करे पीडब्ल्यूडी

इस अवसर पर भावना प्रसाद ,कैप्टेन प्रशांत ,प्रवीण कुमार ,राजू शाही, कुमार विभाकर प्रसाद ,सत्येंद्र नाथ गुप्ता ,रामानुज पांडेय,अनु शाही,दिवाकर प्रसाद ,प्रियंका प्रसाद ,नितिका कुमार मनीष गुप्ता ,अमृता सिंह , लिपिका प्रशान्त आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya