अयोध्या। लोक गायक एवं अभिनेता विवेक पाण्डेय कुम्भ मेला में आगामी 11 जनवरी 2019 को सेक्टर -13 सरस्वती मंच से अपनी पूरी टीम के साथ अवधी व भोजपुरी में लोकगायन की प्रस्तुति देगें। विवेक पाण्डेय इससे पहले देश भर में आयोजनों में अपनी कला का जलवा बिखेर चुके हैं। पाण्डेय ने दिल्ली, तमिलनाडू, जैसे तमाम प्रदेशों मे देवी जागरण एवं लोक गायन कर चुके हैं। विवेक संस्कार भारती सांस्कृतिक मंच के माध्यम से कुम्भ मेला में अपने कलाकौशल को प्रदर्शित करेंगें। विवेक कुम्भ मेला में संस्कार गीत, लोकगीत, व लुप्त होती लोक विधाओं को मंच के माध्यम से प्रदर्शित
Check Also
अयोध्या में शोध की अपार संभानाएं : प्रो. नरेंद्र कुमार
-अविवि में इन्नोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप इन टूरिज्म विषय पर व्याख्यान का आयोजन अयोध्या। डॉ. राममनोहर …