अयोध्या। कोतवाली नगर अंतर्गत चौकी रिकाबगंज क्षेत्र के बल्ला हाता में बीती रात विवाहिता झुलस गयी। अनीता सोनकर पत्नी रिंकू सोनकर आयु 28 वर्ष का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया जिसके चलते अनीता सोनकर ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर रात्रि 10 बजे आग लगा लिया झुलसी अनीता को परिजनों द्वारा रात्रि 10.20 पर जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया गया । अनीता का माइका जिला अंबेडकर नगर के मीरानपुर है। जिला चिकित्सालय में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर शिशिर श्रीवास्तव ने बताया कि अनीता लगभग 80 प्रतिशत जल गई है जिसकी हालत नाजुक देखते हुए बीती लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
इसी तरह रौनाही थाना क्षेत्र के पूरे मानधाता निवासी 38 वर्षीय अनुराधा वर्मा पत्नी रमेश कुमार वर्मा अज्ञात कारणों के चलते झुलस गयीं जिन्हें कर रात्रि में ही जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया गया। ड्यूटी पर तैनात डॉ शिशिर श्रीवास्तव ने बताया कि अनुराधा की हालत गंभीर देखते हुए रात्रि में ही लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
Tags Ayodhya and Faizabad विवाहिता झुलसी हालत गम्भीर
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …