अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने रविवार को अपने पिता की अस्थियों को सरयू नदी में विसर्जित किया।
मालूम हो कि कुलपति के पिता इंजिनियर शिव प्रसाद दीक्षित का 28 तारीख को गोलोकवास हो गया था। रविवार को कुलपति ने लखनऊ से आकर अपने बड़े भाई आईएएस अधिकारी संजय दीक्षित और अन्य परिवारीजनों के साथ सरयू नदी में पिता की अस्थियों को विसर्जित कर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. सच्चिदानंद शुक्ला कार्य परिषद सदस्य ओमप्रकाश सिंह, कृष्ण कुमार मिश्रा, तिवारी मंदिर के महंत गिरीश पति त्रिपाठी, प्रो. चयन मिश्रा, प्रोफेसर एस एस मिश्रा, इंजीनियर आर.क.े सिंह, आशीष मिश्रा सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे।
Check Also
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के विरोध में सपाईयों ने किया प्रदर्शन
-संसद में डॉ आंबेडकर के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी भाजपा की मानसिकता को दर्शाती …