मिल्कीपुर।अयोध्या जिले की रुदौली विधानसभा के भाजपा विधायक रामचंद्र यादव का जोरदार स्वागत नौशाद खान के नेतृत्व में किया गया।मिल्कीपुर विधानसभा के खिहारन गांव निवासी नौशाद खान के आवास पर आयोजित स्वागत समारोह में पूर्व प्रधान राजकुमार यादव,ताज मोहम्मद उर्फ दद्दू,महताब खान,वसीम खान,राकेश यादव,रवि साहू,अरविंद गुप्ता,राजेंद्र विश्वकर्मा,लल्लू यादव,युसूफ खान, दिलशाद खान, इश्तियाक़, शमशाद, शब्बीर, सुल्तान, कर्मराज रावत,फग्गूलाल रैदास,सोनू रैदास, संदीप रैदास, आदित्य यादव, शिवम विक्रम सिंह,आकाश मौर्या, धर्मेंद्र मौर्या,सूरज मौर्या,हृदयराम प्रजापतिओमप्रकश सिंह,तनवीर हुसैन,अमानुल्लाह प्रधान समेत बड़ी संख्या में लोगों ने भाजपा विधायक का स्वागत किया।
खिहारन गांव में विधायक रामचंद्र यादव का जोरदार स्वागत
38
previous post