अयोध्या। कामता प्रसाद सुंदरलाल साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय,अयोध्या के विधि विभागाध्यक्ष प्रो.अशोक कुमार राय को विधि भूषण सम्मान से पुरस्कृत किया गया है। उन्हें यह पुरस्कार विगत एक दशक से विधि- शिक्षा से संबंधित उत्कृष्ट पुस्तकों के लेखन एवं विधि -शिक्षा -सेवा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए दिया गया है। उन्हें यह सम्मान विधि-शिक्षा एवं सेवा ट्रस्ट, मुंबई (महाराष्ट्र) के द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदान किया गया।
इसके पूर्व प्रो. राय को कई राष्ट्रीय स्तर के सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। इनके द्वारा लिखित अब तक दो दर्जन से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। प्रो.राय के राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में लगभग 50 से अधिक शोध-पत्र प्रकाशित हो चुके हैं। प्रो. राय वर्तमान में संकायाध्यक्ष, विधि – संकाय, डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या के दायित्व का भी निर्वाह कर रहे हैं।